पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया

द लीडर हिंदी, फिरोजपुर। पंजाब में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. फिरोजपुर बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के दो घुसपैठियों को मार गिराया है. ये घटना बीती रात करीब पौने 9 बजे की है.

यह भी पढ़ें- देश में टीकाकरण का आंकड़ा 46 करोड़ के पार, 24 घंटे में मिले 41,649 नए केस

बीएसएफ ने दोनों आतंकियों को मार गिराया

बॉर्डर पर बीएसएफ ने दोनों घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन दोनों बीएसएफ की चेतावनी को नज़रअंदाज करते रहे. इसके बाद बीएसएफ ने दोनों को मार गिराया.

बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन जारी

घटना के बाद फिरजोपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में अब बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. ये घुसपैठिए ऐसे वक्त मारे गए हैं, जब पिछले कई दिनों से पंजाब और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी देखी जा रही है. बॉर्डर पर तस्कर काफी सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें- इस क्रांतिकारी ने मुगल बादशाह की भविष्यवाणी को सच साबित कर दिया था

फिलहाल बीएसएफ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर यह देख रही है कि, बॉर्डर पर मारे गए इन दोनों घुसपैठियों के दोस्त तो नहीं छिपे हैं. इसकी भी जांच की जा रही है कि, कहीं घुसपैठिए अपने साथ हथियार और ड्रग्स तो लेकर नहीं आए थे.

जम्मू-कश्मीर में भी दो आतंकी ढेर

वहीं पुलवामा जिले के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि, मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- #Don’tTouchMyHijab: फ्रांस में अब Muslim महिलाएं नहीं पहन सकेंगी हिजाब!

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के नागबेरान-तारसार वनक्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि, तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- यूपी के 55 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस, 24 घंटे में मिले महज 42 नए मामले

indra yadav

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…