ब्लैक फंगस का कहर, इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देश में ब्लैक फंगस (म्यूकॉरमायकोसिस) तबाही मचा रहा है। खासतौर पर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस तेजी से पैर पसार रहा है। इसी तरह गुजरात में 1163 मामले सामने आए हैं और 61 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े: कैसे हारेगा कोरोना, देश में लगातार 5वें दिन 15 लाख से कम लगे टीके

तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले

तमिलनाडु, ओडिशा , गुजरात, चंडीगढ़  राजस्थान और तेलंगाना समेत कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है। आंकड़ों के अनुसार, बिहार में ब्लैक फंगस के 103 केस मिले हैं और दो मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 101 मरीजों में म्यूकॉरमायकोसिस की पुष्टि हुई है। और एक मरीज की जान गई है। तेलंगाना में 90 मरीज मिले हैं , दस की मौत हुई है। कर्नाटक में भी ब्लैक फंगस के 97 मरीज हैं , यहां कोई मौत नहीं हुई है।

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है ब्लैक फंगस

यूपी-हरियाणा में अब तक 8-8 की मौत मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल 575 केस आए हैं। और सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में 169 लोगों में ब्लैक फंगस मिला है। और आठ मौतों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में 203 मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है। हरियाणा में 268 मरीज मिले हैं आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े: कोरोना केसों में कमी, 24 घंटे में आए 2.57 लाख नए मामले, 4194 की मौत

महाराष्ट्र में इंजेक्शन की किल्लत

महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि, महाराष्ट्र में 1500 से अधिक मरीज मिले हैं। जिसमें अभी 850 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि, एक मरीज को औसतन 60 से 100 इंजेक्शन लग सकते हैं। ऐसे में औसतन डेढ़ लाख इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है। समय रहते गंभीर मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिलने से बीमारी और गंभीर होती है जिससे जान पर खतरा बन सकता है।

दवा के संकट को लेकर डॉक्टर भयभीत

दिल्ली के निजी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि, वो कोरोना मरीजों का इलाज तो कर रहे हैं। लेकिन पर दवा के लिए सरकार से आवेदन करना पड़ रहा है । ऐसे में दवा मिलने में समय लग रहा है जिससे मरीजों की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है।

यह भी पढ़े: नेपाल की संसद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भंग की, केपी शर्मा ओली की मुसीबतें बढ़ीं

दवा नहीं होगी तो मरीजों की जान बचाना मुश्किल होगा

डॉक्टरों को डर है कि, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की तरह ब्लैक फंगस की दवा का संकट हो सकता है। तब मरीजों की जान बचाना मुश्किल होगा। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. डीएस राणा का कहना है कि, सरकारी अनुमति से दवा की आपूर्ति बेहतर है, पर मरीजों की संख्या बढ़ने से व्यवस्था डगमगा सकती है।

यह भी पढ़े: बाराबंकी : गरीब नवाज मस्जिद ढहाने के बाद वक्फ बोर्ड के आठ अधिकारियों पर मुकदमा, मुसलमानों ने दोबारा मस्जिद तामीर कराने की उठाई मांग

 

 

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…