बीजेपी बनाम विपक्ष, तेजस्वी बोले- TMC, SP, और NCP अहंकार छोड़े

द लीडर हिंदी, पटना। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों में एकता बनाने की कोशिशें एक बार फिर शुरू हो गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि, कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी मोर्चा नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस, सपा और एनसीपी को अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ आना होगा.

यह भी पढ़ें: मेरी गिरफ्तारी के बाद मिज़ोरम के साथ शांति होती है तो मैं तैयार हूं – हिमंत बिस्व

बंगाल की जनता ने देश को अच्छा संदेश दिया

केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल लगातार हमलावर है. ऐसे में अब विपक्ष के एकजुट होने के कयास लगाए जा रहे है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, बंगाल की जनता ने देश को अच्छा संदेश दिया है.

जनता ने ममता बनर्जी के कार्यों के लिए वोट किया- तेजस्वी

चुनाव नतीजों ने दिखाया है कि, जनता सेक्युलरिज्म में विश्वास करती है. जनता ने ममता बनर्जी के कार्यों के लिए वोट किया. बीजेपी की हर कोशिश बंगाल में फेल रही.

यह भी पढ़ें:  पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, लगातार 2 ओलिंपिक में जीते मेडल

आरजेडी नेता ने कहा कि, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और शरद पवार के साथ हमारी मुलाकात होती रहती है और समय-समय पर हम मिलते रहते हैं. हर किसी को देश की चिंता है. जल्द ही हम एक रणनीति के साथ सामने आएंगे.

‘200 सीटें ऐसी जहां बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला’

तेजस्वी यादव ने कहा कि, लोगों को अब एक विकल्प चाहिए. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि, हम देश के लिए एक विकल्प पेश करें. देश को बचाने के लिए सभी को एक साथ आना होगा. अपने अहंकार और मतभेदों को दूर रखना होगा.

यह भी पढ़ें:  एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का आठवां स्थान, 24 घंटे में मिले 40,134 नए केस

उन्होंने कहा कि, यदि आप क्षेत्रीय दलों को हटा दें तो कम से कम 200 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है. जिन क्षेत्रों में क्षेत्रीय दल मजबूत है, उन्हें ड्राइविंग सीट पर बैठाया जाना चाहिए.

नीतीश पर विश्वास नहीं कर सकते- तेजस्वी

नीतीश कुमार के बारे में तेजस्वी ने कहा कि, उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. हमने उनको एक मौका दिया था, लेकिन उन्होंने वहीं किया जो वो हमेशा करते हैं.

यह भी पढ़ें:  जारी हो गए पेट्रोल-डीज़ल के आज के रेट, जानें अपने शहर में तेल का दाम

कैबिनेट विस्तार के समय भी उन्होंने यू-टर्न ले लिया. उनके शब्दों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. हमारे पास कोई मशीन नहीं है, जिसके जरिए यह पता किया जा सके कि नीतीश कुमार हमारे साथ आएंगे और फिर पलटी नहीं मारेंगे.

चिराग पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार में चिराग पासवान की भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमने हमेशा नीति निर्णायक फैसलों में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर जोर दिया है. चिराग पासवान के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं और मेरे पिताजी के भी स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं. यूपीए-1 के दौरान दोनों ने मिलकर काम किया है.

यह भी पढ़ें:  पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, लगातार 2 ओलिंपिक में जीते मेडल

मीडिया के जरिए भी हमने हमेशा कहा है कि चिराग पासवान को अपनी आइडियोलॉजी में और ज्यादा स्पष्ट होने की जरूरत है. भविष्य की किसी भी राजनीति के संदर्भ में फैसला उन्हीं को लेना है.

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…