जारी हो गए पेट्रोल-डीज़ल के आज के रेट, जानें अपने शहर में तेल का दाम

0
260

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | देश में पेट्रोल-डीजल के दाम दो हफ्तों से ज्यादा वक्त से स्थिर चल रहे हैं. सोमवार यानी 2 अगस्त, 2021 को लगातार 16वां दिन है, जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि देश में तेल के दाम घटाए भी जा सकते हैं. दरअसल, अगस्त से ही ओपेक देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति जताई थी. पिछले महीने आए इस फैसले के बाद से देश में तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं.

हालांकि, ये दूसरी बात है कि मई जून और आधे जुलाई में लगातार बढ़ोतरी देखने के बाद से देश में दोनों ही फ्यूल की कीमतें अपने ऐतिहासिक स्तर पर हैं. पेट्रोल-डीजल अपनी सर्वकालिक ऊंचाई देख रहे हैं.

अलग-अलग शहरों में तेल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.87 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.57 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति

यह भी पढ़े- आजम खान को रिहा करो, AMU बिरादरी की इस आवाज के साथ डॉ. तजीन से मिले छात्रनेता

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं.

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS के जरिए यह मैसेज भेज सकते हैं- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़े- उरूसा अर्शिद: हिजाब पहनने वाली ब्रिटेन की पहली फायर फाइटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here