दिल्ली रेप की घटना पर सियासत, BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

0
274

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 साल की मासूम से बलात्कार और फिर हत्या के मामले में अब सियासत गरमाने लगी है. बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात थी. जिसके बाद अब बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: जारी हो गए पेट्रोल-डीज़ल के ताज़ा रेट, चेक करें अपने शहर में फ्यूल के दाम

राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रेप की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

संबित पात्रा का कांग्रेस से सवाल

कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है उसे न्याय मिलना चाहिए लेकिन क्या राजस्थान में रहने वाली दलित बेटी हिंदुस्तान की नहीं है. पंजाब की बेटी के साथ जघन्य अपराध होता है क्या वह हिंदुस्तान की बेटी नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘जुमले देने में PM का कौशल’: मोदी सरकार की योजना पर कांग्रेस सांसद का तंज

‘कोरोना काल में रेप की घटनाओं में 38 फीसदी का इजाफा’

इसके साथ ही संबित पात्रा ने कुछ आंकड़े जारी करते हुए कहा कि, राजस्थान में पिछले छह महीनों में रेप के मामलों में 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई. कोरोना काल में रेप की घटनाओं में यहां 38 फीसदी का इजाफा हुआ है.

‘कांग्रेस ने इन घटनाओं पर क्यों नहीं उठाई आवाज’

इन घटनाओं पर कभी राहुल गांधी ने दुख जताया, क्या राहुल गांधी कभी उनके घर गए? नहीं. राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने इन लोगों के लिए एक बार भी आवाज नहीं उठाई. ऐसी ही घटनाएं पंजाब में भी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैंट में दलित पीड़ित परिवार से मिले राहुल, कहा- इंसाफ मिलने तक साथ खड़ा हूं

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने और फिर रविवार शाम दिल्ली छावनी के पास एक गांव श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बरकरार : देश में 24 घंटे में मिले 42,625 नए केस, 562 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here