जारी हो गए पेट्रोल-डीज़ल के ताज़ा रेट, चेक करें अपने शहर में फ्यूल के दाम

0
285

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | देश में 4 अगस्त, 2021 यानी कि बुधवार को लगातार 18वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. 18 दिन पहले 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. मध्य जुलाई से देखी जा रही स्थिरता के पहले 4 मई और 17 जुलाई के बीच में हर दूसरे-तीसरे दिन बढ़ोतरी से पेट्रोल 11 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है.

वहीं डीजल भी 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग 102 रुपये के पास है. वहीं मुंबई में 107 के पार. देश के कुछ ऐसे जिले भी हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुकी है.

अगर कच्चा तेल पर नजर डालें तो ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इजाफा दिख रहा है. आखिरी कारोबारी सत्र में वैश्विक वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.80 प्रतिशत बढ़कर 73.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा था.

यह भी पढ़े-दिल्ली कैंट में दलित पीड़ित परिवार से मिले राहुल, कहा- इंसाफ मिलने तक साथ खड़ा हूं

तेल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.87 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.57 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति

यह भी पढ़े-‘जुमले देने में PM का कौशल’: मोदी सरकार की योजना पर कांग्रेस सांसद का तंज

आपके शहर में क्या है तेल की कीमत, ऐसे करें चेक

बता दें कि देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं.

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here