कोरोना का खतरा बरकरार : देश में 24 घंटे में मिले 42,625 नए केस, 562 की मौत

0
252

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. जहां मंगलवार को 6 दिन बाद कोरोना के 30 हजार मामले सामने आए थे तो वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है.

यह भी पढ़ें: पैग़ंबर मुहम्मदﷺ बिल पर दिल्ली की इदारा शरिया की रजा एकेडमी को हिमायत

42,625 नए केस, 562 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में 42,625 नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही 562 ने दम तोड़ दिया.

24 घंटे में 36,668 लोग ठीक हुए

राज्यों की बात करें तो केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 23,676 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,668 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5395 एक्टिव केस बढ़ गए.

यह भी पढ़ें:  आगरा में उफान पर चंबल नदी…खौफ में लोग, तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में मिले नए केस- 42,625
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए- 36,668
24 घंटे में हुई मौत- 562
कुल केस- 3,17,69,132
अब तक ठीक हुए- 3,09,33,022
अब तक हुई मौत- 4,25,757
कुल एक्टिव केस- 4,10,353
कुल वैक्सीनेशन- 48,52,86,570

देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं. देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जिसको लेकर हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि होंगे ओलंपिक खिलाड़ी, PM मोदी करेंगे आमंत्रित

एक्टिव केस मामले में दुनिया में आठवें स्थान पर भारत

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

देश में चार लाख से ज्यादा एक्टिव केस

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 17 लाख 69 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 25 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 10 हजार 353 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि होंगे ओलंपिक खिलाड़ी, PM मोदी करेंगे आमंत्रित

वैक्सीन की अबतक 48 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 अगस्त तक देशभर में 48 करोड़ 52 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 62.53 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में फिर 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज

केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,676 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई है. संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई. केरल में लगातार छह दिनों तक 20,000 से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को 13,984 मामले आए थे.

यह भी पढ़ें:  Dargah Ala Hazrat : CM से मुलाकात को बखेड़ा बनाकर क्यों बार-बार अपने बयानों से मुकर रहे मन्नानी मियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here