पैग़ंबर मुहम्मदﷺ बिल पर दिल्ली की इदारा शरिया की रजा एकेडमी को हिमायत

0
269
Raza Academy Hate Speech
दिल्ली में आयोजित मजलिस में मौजूद उलमा व बुद्धिजीवी और रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी.

द लीडर : दिल्ली के जामिया हजरत निजामुद्​दीन औलिया परिसर में आयोजित मुस्लिम बुद्धिजीवी, समाजसेवी और उलमा की सभा में, हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत पर जोर दिया गया. दिल्ली की इदारा शरिया समेत अन्य संगठन, रजा एकेडमी-मुंबई की उस मुहिम की हिमायत में आगे आए हैं, जिसमें पैग़ंबर मुहम्मदﷺबिल की आवाज उठाई जा रही है. (Raza Academy Hate Speech )

प्रोफेसर गुलाम याहिया मिस्बाही ने तहफ्फुज नामूस रिसाल बोर्ड के महासचिव और रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी और मौलाना मुईनुद्​दीन अशरफ को मुबारकबाद पेश की.

सईद नूरी ने अपनी तकरीर (स्पीच) में कहा कि जिस तरीके से ससमाज में नफरत फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं. हाल के कुछ दिनों में पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर तमाम तरह की गलतबयानी की गई है.


इसे भी पढ़ें – धर्मगुरुओं पर टिप्पणी का मुद्​दा संसद में उठाएंगे MP संजय सिंह-कानून बनाने का रखेंगे प्रस्ताव


 

ऐसे हालात में ये जरूरी हो गया है कि धर्मगुरुओं के खिलाफ होने वाली बयानबाजी पर रोक लगे. इसके लिए कानून बने. हम इसी कोशिश में लगे हैं.

इस मुद्​दे को लेकर रजा एकेडमी देशव्यापी मुहिम चलाने की कोशिश में हैं. पहले महाराष्ट्र सरकार को एक प्रस्ताव दिया जा चुका है कि हेट स्पीच पर कानून बनाया जाए. इसके बाद राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री को भी यही प्रस्ताव सौंपा गया. (Raza Academy Hate Speech )

पिछले सप्ताह ही एकेडमी का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिला था. उन्हें अपना प्रस्ताव सौंपा. संजय सिंह ने आश्वस्त किया था कि वे इस मसले को सदन में उठाएंगे. और हेट स्पीच के खिलाफ कानून बनाए जाने का प्रस्ताव भी पेश करेंगे.

सईद नूरी ने सभा में मौजूद उलमा और बुद्धिजीवियों से ये गुजारिश की है कि वे इस कानून बनाए जाने की आवाज का हिस्सा बनें. सरकारों को मांग पत्र भेजें. सभा में कई मस्जिदों के इमामों ने भी शिरकत की.


इसे भी पढ़ें –Hate Speech : के खिलाफ सख्त कानून के लिए महाराष्ट्र के बाद राजस्थान पहुंची रजा एकेडमी


 

इस दौरान मौलाना नाजिश अली नईमी, मौलाना मुहम्मद इमामुद्​दीन, जामिया हजरत निजामुद्दीन औलिया के डायरेक्टर मौलाना महमूद गाजी अजहरी, लिमरा फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना इकलीम रजा मिस्बाही, मौलाना मुहम्मद याकूब अली खान कादरी, मौलाना इश्तियाक अहमद बरकाती, मुहम्मद आज़ाद, मौलाना आदि रहे. (Raza Academy Hate Speech )

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here