Raza Academy : धर्मगुरुओं पर टिप्पणी का मुद्​दा संसद में उठाएंगे MP संजय सिंह-कानून बनाने का रखेंगे प्रस्ताव

0
746
Raza Academy Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी के सांसद संयज सिंह से मुलाकात करते रजा एकेडमी के पदाधिकारी-सईद नूरी, मोईन मियां व दरगाह आला हजरत के उलमा.

द लीडर : पैगंबर-ए-इस्लाम और देवी-देवताओं के खिलाफ, टिप्पणी करने पर सख्त कानून बनाए जाने की मुहिम में मुंबई की रजा एकेडमी को जन-प्रतिनिधियों का बड़ा समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संयज सिंह ने अकादमी को ये भरोसा दिया है कि वह न सिर्फ संसद में ये मुद्​दा उठाएंगे. बल्कि कानून बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखेंगे. (Raza Academy Sanjay Singh)

रजा एकेडमी महाराष्ट्र से लेकर राजस्थान तक, सरकार के प्रतिनिधियों को अपना मांग पत्र सौंप चुकी है. जिसमें हेट स्पीच, जिसमें धर्मगुरुओं को निशाना बनाया जा रहा है-उसके खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने का अनुरोध है.

रजा एकेडमी महासचिव सईद नूरी ने सांसद संजय सिंह से कहा कि धर्मगुरुओं के खिलाफ आए दिन बदजुबानी की घटनाएं सामने आ रही हैं. दुर्भाग्य से ये बढ़ती ही जा रही है. पैगंबर-ए-इस्लाम या दूसरे धर्मों के धर्मगुरुओं के खिलाफ गलतबयानी हरगिज नहीं होनी चाहिए. आह्वान किया कि इस पर कानून बनाए जाने के लिए संसद में बात रखें.


इसे भी पढ़ें- Hate Speech : के खिलाफ सख्त कानून के लिए महाराष्ट्र के बाद राजस्थान पहुंची रजा एकेडमी


 

सईद नूरी ने कहा कि ऐसा करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. ये सबकी जिम्मेदारी है कि वे सभी धर्म और उनके धर्मगुरुओं का सम्मान करें. किसी भी सूरत में अपमान नहीं होना चाहिए. (Raza Academy Sanjay Singh)

मोईन मियां ने कहा-सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और सभी मजहबों का सम्मान बरकरार रहना चाहिए. देश की गंगा-जमुनी तहजीब की इस रवायत को बनाए रखने के लिए हमें सख्त कानून लाने की जरूरत है. जो भी लोग धर्म को केंद्र में रखकर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

ये तभी संभव है जब कड़ा कानून होगा. सईद नूरी के मुताबिक सांसद संजय सिंह ने हमारा संविधान सभी धर्मों को साथ रहने, एकजुटता-भाईचारे पर जोर देता है. राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग धार्मिक गुरुओं, ग्रंथों-किताबों पर गलत बयान देते हैं. ऐसा करके वे नफरत फैलाने हैं. वाकई उन पर लगाम लगाने की जरूरत है. (Raza Academy Sanjay Singh)


इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मुसलमानों को 5 प्रतिशत आरक्षण और हेट स्पीच रोकथाम कानून का प्रस्ताव


 

सईद नूरी ने कहा कि संजय सिंह ने आश्वस्त किया है कि वह इस मुद्​दे को संसद में जरूर उठाएंगे. और कानून बनाए जाने को लेकर सदन में प्रस्ताव भी रखेंगे. ताकि कोई भी किसी धर्म के खिलाफ या उनके धर्मगुरुओं पर गलतबयानी करने का दुस्साहस न करे. गलती करने पर उन्हें सजा मिले.

प्रतिनिधि मंडल में सईद नूरी, मोईन मियां, सामाजिक कार्यकर्ता हाजी आकिल, अहमद रब्बानी, दरगाह आला हजरत से उलमा मौजूद रहे. (Raza Academy Sanjay Singh)

इसे भी पढ़ें- UP : Bareilly चोरी के इल्जाम में चार मुस्लिम लड़कों को बांधकर बेरहमी से पीटा-वीडियो वायरल

महाराष्ट्र सरकार को प्रस्ताव दे चुकी अकादमी

रजा एकेडमी ने प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण और हेट स्पीच के खिलाफ कानून बनाने की आवाज उठाई थी. जिसमें स्पष्ट किया था कि कानून को कोई नाम दिया जा सकता है. लेकिन ये सुनिश्चित किया जाए कि धर्मगुरुओं के खिलाफ बदजुबानी न होने पाए. इससे समाज की एकता-अखंडता को खतरा है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here