स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि होंगे ओलंपिक खिलाड़ी, PM मोदी करेंगे आमंत्रित

0
267

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे. वे पूरे ओलंपिक दल के प्रत्येक सदस्य से अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में 348 लोगों की मौत, 1189 को टॉर्चर किया गया-सरकार ने संसद में बताया

पहली बार ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल क़िले पर आमंत्रित किया जा रहा

पहली बार देश के इतिहास में ऐसा हो रहा हैं जब ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल क़िले पर आमंत्रित किया जा रहा है. 15 अगस्त पर लाल क़िले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री के अलावा केबिनेट के सदस्य, सेना के प्रमुख अफ़सर और देश के सर्वोच्च अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य आमंत्रित किए जाते हैं.

खिलाड़ियों से मुलाकात और बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित ही नहीं किया है बल्कि उन्हें अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग मुलाक़ात और बातचीत के लिए भी बुलाया है.

यह भी पढ़ें:  जानिए क्यों EVM पर सवाल उठाने वाली याचिका को दिल्ली HC ने किया खारिज

ट्रेनिंग और कोरोना काल के दौरान आने वाले दिक्कतों को जानेंगे

प्रधानमंत्री अपने आवास पर सभी ओलंपिक खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से ना केवल मिलेंगे बल्कि बातचीत कर उनके अनुभव भी जानेंगे. पीएम उनसे ट्रेनिंग के दौरान ख़ासतौर पर कोरोना काल के दौरान आने वाली दिक़्क़तों और परेशानियों को भी जानेंगे.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से कहा था कि, पदक जीत कर आओगी तो आइसक्रीम खाएंगे. इसके बाद जब सिंधु ने कांस्य पदक जीता तो उनके पिता पीवी रमन्ना ने कहा था कि अब हम पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाने जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Dargah Ala Hazrat : CM से मुलाकात को बखेड़ा बनाकर क्यों बार-बार अपने बयानों से मुकर रहे मन्नानी मियां

माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के दिन ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित कर ना केवल खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहते हैं बल्कि खेलो के प्रति लोगों में जागरूकता भी लाना चाहते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here