‘जुमले देने में PM का कौशल’: मोदी सरकार की योजना पर कांग्रेस सांसद का तंज

0
258

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. कोरोना टीकाकरण अभियान हो या इस महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफे का मामला या फिर चीन से सीमा विवाद का मुद्दा, राहुल ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है.

राहुल ने अब केंद्र की महत्‍वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने इस योजना को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि..जुमले देने में PM का कौशल..विकास के नाम पर धोखा और सरकार की ‘रोज़गार मिटाओ’ परियोजना.’

यह भी पढ़े –टीकाकरण में अव्वल यूपी, एक दिन में 22 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने पिछले छह साल में 50 फीसदी से कम युवाओं को नौकरी दी. गौरतलब है कि सोमवार को भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल ने केंद्र सरकार पर ‘हमला’ बोला था.

उन्‍होंने इस मसले पर ट्वीट करते हुए चीन मामले में सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मिस्‍टर मोदी और उनके चहेतों ने हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को सौंप दी है.

हम इसे कब वापस लेने का जा रहे हैं?’ उन्‍होंने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की थी जिसमें भारत और चीन के बीच सीमा मु्द्दे पर 12वें दौर की सैन्‍य बातचीत बिना किसी निष्‍कर्ष के खत्‍म होने का जिक्र है.

यह भी पढ़े –कोरोना का खतरा बरकरार : देश में 24 घंटे में मिले 42,625 नए केस, 562 की मौत

रविवार को कोरोना वैक्‍सीन के मसले पर राहुल ने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया पर परोक्ष रूप से हमला बोला था. उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा था, ‘‘व्हेयर आर वैक्सीन्स’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गई.”

इसके जवाब में मांडविया ने राहुल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं.इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here