बिजनौर : कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे मासूम बच्चों के साथ सोने को मजबूर गरीब

द लीडर। सर्दी के मौसम में कड़कड़ाती ठंड अपने इस चरम पर है, उत्तर भारत इस वक्त जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है। दिल्ली से लेकर कश्मीर तक शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है. लेकिन गरीबों के ना तो सर पर छत है और ना ही इनके पास गर्म कपड़े हैं। सहारा है तो बस एक जलती हुई आग, जिसके सहारे लोग बैठकर अपनी रात गुजार रहे हैं। अफसर और नेता इन गरीब लोगों के लिए लाख दावे तो करते हैं लेकिन यह दावे धरातल पर कहीं दिखते नहीं है।


यह भी पढ़ें: रथ यात्रा के जरिए जीत की जमीन तलाश रहे सियासी दल : स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर बोला हमला, कही ये बात


 

खुद-ब-खुद बयां हो रही गरीबी, बेबसी और लाचारी

बता दें कि, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है उत्तराखंड से सटा हुआ उत्तर प्रदेश का पहला जिला बिजनौर जिसमें सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। यहां पर लोग ठंड से बेहाल हैं हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों का बुरा हाल है। बिजनौर के रेलवे स्टेशन के करीब का वो नज़ारा जहां आधी रात को खुले आसमान में कई परिवार मासूम बच्चों के साथ खुले में सोने पर मजबूर है। इनका कपकपाता बदन और लड़खड़ाती आवाज़ खुद ब खुद गरीबी,बेबसी और लाचारी बयां कर रही है।

शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए दिन भर भीख मांग कर अपना और बच्चों का पेट पालने के बाद इनके पास इतनी जमा पूंजी नहीं होती कि, ये अपने परिवार को महंगाई के इस दौर में गर्म कपड़े दिला पाए। फूटपाथ पर डेरा डाले ये वो गरीब परिवार है जो ठण्ड के मारे अपने मासूम बच्चों को गोद में लिए सिकुड़े लेटे है। इनका कसूर बस इतना है कि, ये गरीब है। वहीं इन गरीबों की माने तो, सरकार का एक भी नुमाईंदा इनकी बदहाल हालात से अभी तक रुबरु नहीं हुआ। बहरहाल, भले ही सरकार इन गरीबो के लिए सर्दी से बचाव के लिए लाखो रूपये जरूर दे रही हो , लेकिन धरातल पर इन गरीब परिवारों के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है ये तस्वीरे साफ बयां कर रही हैं।


यह भी पढ़ें:  योगी सरकार का बड़ा फैसला : अगले छह महीनों तक हड़ताल प्रतिबंध की अधिसूचना जारी


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…