बिहारः बकरीद में सामूहिक नमाज पर रोक, सावन में मंदिरों में पूजा नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

द लीडर हिंदी, पटना। बकरीद और श्रावणी मेले से पहले कोविड गाइडलाइन में बिहार के लोगों को कोई नई छूट नहीं मिलने जा रही है. 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद को लेकर प्रशासन ने अपील की है कि, इसे घरों में ही रहकर मनाया जाए.

यह भी पढ़ें-  डेल्टा वेरिएंट का खौफ, कनाडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया

बकरीद को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस अधीक्षक और तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है. डीएम ने बताया कि, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद की नमाज सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकती है.

शांति समिति की बैठक कर दिशा-निर्देशों को बताएं

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि, किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने सभी एसडीओ, बीडीओ और सीओ को निर्देश जारी करते हुए थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर तमाम दिशा निर्देशों को बताने के लिए निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें-  असम में दो वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुईं डॉक्टर, देश में पहला ऐसा मामला

पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

वहीं दूसरी ओर सावन में लगने वाले मेले पर भी पाबंदी लगाई गई है. कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए सार्वजनिक मेले या समारोह पर अभी पाबंदी जारी रहेगी. साथ ही मंदिरों में कांवर लेकर जाने पर भी मनाही है. शिवालयों में पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.

तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच छूट देने के मूड में नहीं सरकार

बता दें कि, बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सरकार अभी किसी तरह की छूट देने के मूड में नहीं है. क्योंकि बकरीद के दिन और सावन में काफी भीड़ होती है.

यह भी पढ़ें-  एक पिता जब क्रांतिकारी होता है: बटुकेश्वर दत्त की बेटी भारती दत्त से #TheLeaderHindi की बातचीत

ऐसे में अगर इसकी अनुमति दी जाती है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. यानी फिलहाल कोरोना को देखते हुए जो नियम जारी हैं उसके अलावा बकरीद और सावन में कोई छून नहीं दी जाएगी.

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…