योगी सरकार का बड़ा फैसला- गांधी जयंती तक चलेगा मेरा विद्यालय- स्वच्छ विद्यालय अभियान

0
99

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 2 अक्टूबर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है गांधी जयंती के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानो में 2 अक्टूबर तक एक गहन स्वच्छता कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ‘मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय’ अभियान चलाया जाएगा।

 

इसके तहत विद्यालयों में स्वच्छता के महत्व को प्रचारित करते हुए विद्यालय और समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम मेरा विद्यालय – स्वच्छ विद्यालय होगी। इससे पहले योगी सरकार ने प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों में 01 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा भी आयोजित किया था जो अब 2 अक्तूबर तक निरंतर जारी रहेगा।

 

केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार लगातार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में कार्यक्रम का आयोजन करती है। सभी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के बाद स्वच्छता शपथ का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें छात्र स्टाफ शिक्षक भी प्रतिभाग करेंगे। शिक्षकों की मदद से कचरा का निपटान अभियान के रूप में काम किया जाएगा।

 

इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों छात्रावासों और शैक्षणिक संस्थानों में वृक्षारोपण किया जाएगा कचरा मुक्त भारत और अपशिष्ट प्रबंधन आदि पर छात्रों के लिए निबंध, स्लोगन,कविता, लेखन, पेंटिंग,भाषण, मॉडल, नाटक मंचन की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें – लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम विभाग ने 3 दिन का अलर्ट किया जारी।