लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम विभाग ने 3 दिन का अलर्ट किया जारी।

0
142

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम काफी सुहाना है ऐसे में कई जिलों में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त व्यस्त है मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मानसून सीजन के आखिरी महीने में झमाझम बारिश देखने को मिली आसमान में बादल छाए रहे कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होती रही मौसम विभाग का कहना है की अगले 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा,भारी बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग ने 3 दिन का अलर्ट जारी कर दिया है तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बांदा कौशांबी प्रयागराज कानपुर चित्रकूट फिरोजाबाद जालौन मिर्जापुर हमीरपुर झांसी के साथ-साथ लखनऊ में भी भारी बारिश हो सकती है हालांकि बीते दिनों में हुई बारिश से अभी लोग उभर नहीं पाए एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक यूपी-बिहार में भी अभी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला है। आईएमडी ने बताया कि यूपी के कई जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही बिहार में भी 19 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। इसी के साथ, लखनऊ में आज बादलों का डेरा रहेगा और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। इसी के साथ, यहां आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें– हापुड़ से लखनऊ तक वकीलों का बवाल,हुआ ज़ोरदार प्रदर्शन