देहरादून। 2022 चुनाव से पहले कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। सेवानिवृत ले. जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का गवर्नर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद का पुरातत्व सर्वेक्षण कराने के निचली अदालत के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई
आरएन रावी को तमिलनाडु का प्रभार
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के गवर्नर को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है जबकि उनकी जगह एनवी रावी को तमिलनाडु के राजभवन की कमान सौंपी गई है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था
मालूम हो कि, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: CM योगी के जीवन महत्व पर अखिलेश का पलटवार-बोले ”हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया-ये महत्वपूर्ण है”
बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को ली थी राज्यपाल पद की शपथ
बता दें कि, व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना इस्तीफा दिया है। बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल की जगह ली थी।