कोरोना की वापसी से सावधान, पटना में दी दस्तक, 15 नए मरीज मिले

0
82

द लीडर हिंदी : देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. पटना में शुक्रवार (1 मार्च) को कोविड-19 (COVID-19) के 15 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. बीते तीन दिनों में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. लोकसभा चुनाव सिर पर ऐसे में कोरोना की दस्तक ने तहलका मचा दिया.बतादें 2020 में कोरोना की सुनामी ने लोगों को झंझोर कर रख दिया था. अब एक फिर कोविड मरीजों में हर रोज इजाफा हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसने चुनाव से पहले सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.

राजधानी पटना में शुक्रवार को कोविड-19 के 15 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. अब कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में हो गए हैं. बीते तीन दिनों में 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. पटना जिले के मोकामा में 4 नए संक्रमित मिले. तो वहीं बख्तियारपुर और दुल्हिन बाजार में 2-2 नए मरीज सामने आए.

इस बार शहरों के मुकाबले बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के नए मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. अभी तक मिले संक्रमितों में 95% मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं और बाकी पटना सिटी क्षेत्र के रहने वाले हैं. शुक्रवार को पटना शहर से 5 नए मरीज मिले तो ग्रामीण इलाकों से 10 संक्रमित सामने आए. बीते बुधवार (28 फरवरी) को 22 नए मरीज मिले थे. पिछले 50 दिनों में यह संख्या सबसे ज्यादा थी. इससे पहले 5 जनवरी को 30 नए संक्रमित मिले थे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/avalanche-in-solang-himachal-pradesh-many-vehicles-overturned-on-the-roads-near-nehru-kund/

वही बिहार में पटना के बाद गोपालगंज में कोरोना के दो नये मरीज मिले हैं. मांझा प्रखंड के श्रीरामपुर गांव में दोनों कोविड मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया है. घर के अलग-अलग कमरे में दोनों मरीजों को कारेंटिन किया गया है. कोविड पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने संक्रमित मरीज के परिवार के सभी सदस्यों और उनके संपर्क में आये लोगों की सैंपल लेकर जांच करने का निर्देश दिया है.