इस शहर में बेमौसम बारिश ने दी दस्तक, किसानों की बढ़ाई टेंशन

0
43

द लीडर हिंदी : मौसम विभाग ने देशभर में अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है. जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में बूंदाबादी चल रही है वही महाराष्ट्र में भी मौसम से पहले बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मुंबई समेत पूरे राज्य गुरुवार सुबह से ही रिमझिम शुरू हो गई. गुरुवार रात में मुंबई नई मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई थी. आधी रात को मुंबई के दादर, परेल, बोरीवली, दहिसर आदि इलाकों में बारिश की छिटपुट बेमौसम बारिश की बौछारें पड़ीं.

वही नई मुंबई में कल सुबह-सुबह रिमझिम बारिश हुई. दूसरी तरफ बेमौसम बारिश ने प्रदेश के किसानों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बादी होने की कगार पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही हैं.वही पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटे तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.

बता दें देश की कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है. भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को बर्फबारी होने की संभावना है. रविवार और सोमवार को उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/avalanche-in-solang-himachal-pradesh-many-vehicles-overturned-on-the-roads-near-nehru-kund/

हिमाचल प्रदेश में आज ओलावृष्टि होने की संभावना है.वही दूसरी तरफ ठाणे में भी बेमौसम बारिश ने दस्तक दे दी है. ठाणे के घोड़बंदर, वागले इस्टेट, कलवा में बारिश की बूंदाबांदी हुई. भारतीय मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, कई इलाकों में बूंदाबांदी और मराठवाड़ा, विदर्भ में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है. महाराष्ट्र के कई जिलों में रिमझिम से फसलों पर खतरा मंडरा रहा है.