Bareilly News : सेंथल स्टेशन पर गुंडई-पुलिस वालों को दौड़ाकर पीटा, मुश्किल से बची जान

साेनू अंसारी 


-उत्तर प्रदेश में पुलिस के डर से एक तरफ तो अपराधी ख़ुद ही सरेंडर कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे दबंग हैं, जिन्हें क़ानून या खाकी का रत्तीभर भी ख़ौफ नहीं. ज़िला बरेली के सेंथल रेलवे स्टेशन का वीडियो देखिए. जिसमें युवाओं का एक ग्रुप पुलिस कर्मियों को ट्रेन और स्टेशन पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटता देखा जा रहा है. जिससे यात्रियों में भी दहशत फैल गई. बाद में किसी तरह पुलिसकर्मी बचाए गए. जीआरपी ने इस मामले में तहरीर दर्ज़ कर ली है. (Bareilly News GRP Senthal )

वीडियो पब्लिक में आने के बाद से हंगामा मचा है. जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी हरकत में है. बताते हैं कि पूरे मामले में डीजीपी कार्यालय की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है.

घटना सेंथल में शनिवार रात की है. वैसे तो सेंथल बरेली में पड़ता है. लेकिन इसका स्टेशन पीलीभीत जीआरपी के दायरे में आता है. जिन पुलिसकर्मियों को पीटा गया है, वे भी पीलीभीत जीआरपी के हैं, जो ट्रेन में गश्त कर रहे थे. (Bareilly News GRP Senthal )


इसे भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न के आरोप में 8वीं का छात्र गिरफ़्तार, ग्रामीणों का दावा हिस्ट्रीशीटर महिला ने लड़की की फर्जी मां बन कराया केस


ट्रेन सेंथल में रुकी. किसी बात को लेकर युवाओं से पुलिसकर्मियों की कोई कहासुनी हो गई. आरोप है कि गाली-गलौज करने पर युवक भड़क गए. और सेंथल में ट्रेन रुकते ही उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पहले ट्रेन के अंदर बेल्टों से पीटा. और ट्रेन के बाहर उतारकर स्टेशन पर पिटाई लगाई.

ट्रेन के अंदर पुलिसवालों की पिटाई देखकर यात्री सहम गए. डर के मारे कोई भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा सका. और लड़के पुलिसवालों को बेरहमी से पीटते रहे. बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करके पुलिसवालों को बचाया. बताते हैं कि पुलिसकर्मियों की पिटाई करने वाले आरोपी युवक बरेली में जॉब करते हैं. बरेली से लौटते वक़्त ही ट्रेन में विवाद हो गया था. (Bareilly News GRP Senthal )

बहरहाल, इस घटना ने बरेली और पीलीभीत दोनों ज़िलों के पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में लगी है. दो नामज़द समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज़ है.

जीआरपी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पीलीभीत जीआरपी में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है. और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. (Bareilly News GRP Senthal )


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…