बरेली अग्नि दुर्घटना : दिवंगत बच्चों के परिजनों को जिलाधिकारी ने 16 लाख की आर्थिक सहायता दी

0
95

द लीडर हिंदी : बरेली के फरीदपुर में बीते शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई थी. यहां एक झोपड़ी में आग लग गई थी. आग की इस घटना में सगी बहनों समेत चार बच्चियां जिंदा जल गईं थी. तंग मकान की छत पर लुकाछिपी खेलते वक्त यह बड़ी घटना हुई थी.जिसको लेकर आज 29 फरवरी तहसील फरीदपुर में हुई अग्नि दुर्घटना में दिवंगत बच्चों के परिजनों को जिलाधिकारी ने 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. बता दें इस दौरान जिलाधिकारी ने मृतकों के परिवार को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं जताई.कलेक्ट्रेट में प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार वालों को चार चार लाख की आर्थिक मदद दी गई है. वही मदद पाकर बच्चों के परिवार वालों की आंखों में आंसू आ गए .इस दौरान प्रशासनिक अफसरों ने उनका ढंाढस बंधाया.

बता दें जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज ग्राम नवादा बिलसंडी में हुई अग्नि दुर्घटना में दिवंगत बच्चों के परिजनों को प्रति मृतक चार (4 ) लाख रुपये कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन और सरकार की तरफ़ से प्रदान की.बता दें 23 फरवरी के तहसील फरीदपुर के ग्राम नवादा बिलसंडी में हुई आगजनी की घटना में तीन बच्चों की मृत्यु और एक झुलसी हुई बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसी क्रम में आज चार लाख रुपए प्रति मृतक के हिसाब से परिजनों को दिये गए.वही इस दौरान जिलाधिकारी ने मृतकों के परिवार को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह व मृतकों के परिजन उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/kasganj-like-accident-in-dindori-mp-14-people-died-after-pickup-vehicle-overturned/

बता दें इस भीषण हादसे ने सभी की झंझोरकर रख दिया था .जानकारी के मुताबिक, गांव नवादा बिलसंडी में रामदास का मकान है. मकान की छत पर पुआल रखा था. दोपहर को अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई थी. जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर गिर गया था. झोपड़ी के पास कुछ बच्चे लुकाछिपी खेल रहे थे. चार बच्चे झोपड़ी में छिपे हुए थे. कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी ने आग पकड़ ली. मासूम लपटों के बीच में फंस गए. और उनकी मौत हो गई थी.इस दिल दहलाने वाले हादसे ने सभी की आंखों को नम कर दिया था.और एक मां से एक ही पल में उसके सभी बच्चे छीन लिये.