द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान मेदांता अस्पताल में अपने खर्चे पर इलाज करा सकते हैं. सुप्रीमकोर्ट ने उनकी याचिका पर ये आदेश दिया है. लेकिन इलाज के दौरान आजम खान मोबाइल पर किसी से बात करेंगे न ही उनसे मिलने की इजाजत होगी. अस्पताल प्रबंधन को ये हिदायत बरतने को कहा है. (Supreme Court Azam Khan )
दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान ने सीतापुर जेल अधीक्षक सुरेश सिंह के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें कहा है कि आजम खान अपने निजी खर्चे पर इलाज करा रहे हैं.
और सुप्रीमकोर्ट के फैसले की जानकारी सरकारी वकील अजय विक्रम सिंह ने दी है. अदालत का आदेश मेदांता अस्पताल को भेजा गया है. वहीं, जेल अधीक्षक ने भी मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर को इससे संबंधित पत्र भेजा है.
इसे भी पढ़ें – आज़म ख़ान की वायरल तस्वीरें देख दहल गए मुसलमान, दुआओं की इल्तिजा-रिहाई की आवाज
शीर्ष अदालत ने कहा है कि आजम खान का परिवार डॉक्टरों से मिल सकता है. और डॉक्टरों को लगता है कि उनकी हालत ठीक है तो छुट्टी कर सकते हैं. मेदांता से साझा जानकारी के मुताबि आजम खान की हालत अब स्थिर है. चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी में है. (Supreme Court Azam Khan )
आजम खान पिछले एक साल से सीतापुर जेल में विचाराधीन बंदी हैं. बीती मई माह में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब दो माह के उपचार के बाद वह दोबारा जेल में शिफ्ट किए गए थे. जहां दोबारा हालत बिगड़ने पर फिर उन्हें मेदांता लाया गया है.
इस बीच अस्पताल से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं. जिसमें आजम खान काफी कमजोर नजर आ रहे थे. यहां तक कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा था.
इसे भी पढ़ें – क्या Rampur MP आजम खान सर सय्यद के एजुकेशन मिशन को आगे बढ़ाने की सजा काट रहे !
तस्वीरों ने उनके समर्थकों और चाहने वालों को अंदर से हिलाकर रख दिया. और रिहाई की मांग बुलंद होने लगी. बाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी संसद का सत्र छोड़कर मेदांता पहुंचे. उनकी हालत जानी. डॉक्टरों से बातचीत की.