अयातुल्ला ख़ामेनेई ने ट्रंप पर हमले की धमकी भरा ट्वीट किया

0
484
Khamenei tweeted attack Trump

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला ख़ामेनेई द्वारा किये गए ट्वीट विवादस्पद ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है. कई यूजर्स ख़ामेनेई के इस ट्वीट पर अपना विरोध जताते हुए उनके ट्विटर एकाउंट को बंद करने की मांग कर रहे है .

अपने ट्वीट में ख़ामेनेई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ईरानी सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की बात दोहराते दिख रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें ट्रंप की हमशक्ल व्यक्ति एक काली छाया में गोल्फ़ खेल रहा है.

फ़ारसी में लिखे इस ट्वीट में लिखा गया है — ‘बदला लाज़िमी है.’ ‘बदला’ शब्द को खूनी लाल रंग से हाईलाइट भी  किया गया है.

ख़ामेनेई ने यह भी लिखा है — ‘सुलेमानी के क़ातिल और उनके क़त्ल का हुक्म देने वाले को उसकी क़ीमत चुकानी ही होगी.’

गौरतलब है की एक साल पहले अमेरिका ने जनरल सुलेमानी को लाखों लोगों की हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए ड्रोन हमले के ज़रिए बग़दाद में उनकी हत्या कर दी थी.

तब अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान दिया था कि जनरल सुलेमानी लाखों लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं. इस हमले के विरोध में ईरान ने बदले की कार्रवाई करते हुए इराक़ में अमेरिका के एयरबेस पर कुछ मिसाइल हमले भी किये थे. तब ख़ामेनेई ने ‘मुजरिमों से सख़्त बदला लेने.’ की बात कही थी. ताजा ट्वीट को उसी रौशनी में देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here