दिल्ली पुलिस टीकरी बॉर्डर को बैरिकेड, मिट्टी और कंटेनर से सील करने में जुटी

0
562
Tractor Parade Delhi Arresting Farmers

दिल्ली पुलिस 26 जनवरी को आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालने का संकल्प लेने वाले आन्दोलनकारी किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोककर रखने की तैयारियों में व्यस्त दिखाई दे रही है.  दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर निगरानी के लिए पुलिस बल बढ़ा दिया है. सीमेंट के अवरोधकों के साथ मिट्टी,और कंटेनर से दिल्ली बॉर्डर से राजधानी में प्रवेश करने वाली सड़क को जबरदस्त ढंग से सील किया जा रहा है. (Delhi Police sealing border)

हालांकि, इस दौरान दिल्ली पुलिस प्रदर्शन पर डेढ़ महीने से डटे किसान नेताओं से लगातार बातचीत कर उन्हें दिल्ली के बाहर ही ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए मान-मुनव्वल में भी जुटी हुई है.

दूसरी तरफ किसान नेताओं का कहना है कि वह किसी भी सूरत में दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ही ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

इस बीच आज सरकार और किसान संगठनों के बीच कृषि क़ानूनों को लेकर 11वें दौर की बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकी है.

आज विज्ञान भवन में हुई बैठक में सरकार ने एक दफा फिर अपने पुराने प्रस्ताव पर ही बातचीत करने की बात दोहराई जिसे किसान संगठनों ने मानने से साफ तौर पर मना कर दिया. गौरतलब है कि पिछली बातचीत में सरकार ने डेढ़ साल तक तीनों कृषि कानूनों को स्थगित करने का प्रस्ताव किसानों के सामने रखा था लेकिन किसानों ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया. आज भी गतिरोध बरकरार रहा.

इसे भी पढ़ें : किसानों ने सरकार के दो साल तक कानूनों का अमल टालने का प्रस्ताव ठुकराया

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here