Assembly Elections: जेपी नड्डा के 4 राज्यों में जीत के दावे पर कांग्रेस हमलावर, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही बीजेपी

द लीडर। यूपी में चुनाव जारी है. लेकिन इस बीच सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे है. और दूसरे दल पर हमला बोल रहे है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही बीजेपी

जेपी नड्डा ने कहा था कि, पांच में से चार राज्यों में बीजेपी फिर से वापसी करने जा रही है. यूपी में तो भाजपा की सीटें इस बार 300+ रहेंगी. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है.

10 मार्च को पता चलेगी बीजेपी को असलियत

10 मार्च को चुनाव नतीजे आने पर बीजेपी को असलियत पता चल जाएगी. वहीं प्रियंका गांधी और महाराष्ट्र में ईडी की कार्रवाई को लेकर दिए गए जेपी नड्डा के बयान पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी.


यह भी पढ़ें: बीजेपी की बी-टीम बताए जाने पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती : सफाई में कही यह बात

 

जेपी नड्डा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए लोग संजीदा नहीं है. यूपी में वह खुद को उत्तर प्रदेश की बेटी बताती हैं जबकि पंजाब में यूपी के लोगों को भइया बताने पर ताली बजाती हैं. ये ठीक नहीं है.

प्रियंका गांधी से डरी हुई है भाजपा

प्रियंका के एकजुट विपक्ष के दावे पर नड्डा ने कहा था कि, ये लोग कुर्सी के लिए इकट्ठा होना चाहते हैं, बीजेपी इसके लिए तैयार है. जिसका जैसे मन करे, वैसे आ जाए. इस पर खड़गे ने जवाब में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी प्रियंका गांधी से डरी हुई है इसलिए नड्डा इस तरह की बात कर रहे हैं.

ईडी विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर टारगेट कर रही

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने आरोप लगाया कि, ईडी विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर टारगेट कर रही है. उनका बयान महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के संदर्भ में आया है. फिलहाल यूपी चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. और सब अपनी जीत का दावा कर रहे है.


यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मुंबई के अस्पताल में भर्ती, 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

 

indra yadav

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…