Assembly Election Results 2021 Live Updates:जानलेवा कोरोना वायरस के संकट के बीच 2021 ने अपना सबसे बड़ा चुनावी फैसला देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की वापसी होती दिख रही है. असम में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. तो वहीं केरल में फिर से पिनराई विजयन सत्ता में आ सकते हैं. हर अपडेट्स के लिए बने रहिए द लीडर हिंदी के साथ…
7.46 PM- पीएम मोदी ने सीएम ममता को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी की जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा.
Congratulations to Mamata Didi for @AITCofficial's win in West Bengal. The Centre will continue to extend all possible support to the West Bengal Government to fulfil people’s aspirations and also to overcome the COVID-19 pandemic. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2021
7:33 PM- सीएम ममता की हार का चुनाव आयोग ने किया एलान
चुनाव आयोग ने नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी की जीत का एलान कर दिया है. हालांकि ममता बनर्जी के पोलिंग एजेंट ने डीएम से दोबारा मतगणना कराने की मांग की है. चुनाव आयोग के मुताबिक ममता बनर्जी 1736 वोटों से हारी हैं.
7:30 PM- ‘चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे’
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थीं, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं. हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं.”
यह भी पढ़े: हरियाणा में 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या हैं गाइडलाइंस?
6:28 PM- नंदीग्राम से हार गईं ममता बनर्जी: अमित मालवीय
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया- ममता बनर्जी नंदीग्राम से हारीं। शुभेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से हराया।
6:25 PM- नंदीग्राम को भूल जाइए: ममता बनर्जी
नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करिए। मैंने नंदीग्राम में सघंर्ष किया क्योंकि मैं एक आंदोलन लड़ी। यह ठीक है। नंदीग्राम के लोग जो चाहें फैसला करने दीजिए, मैं इसे स्वीकार करती हूं। मैंने बुरा नहीं माना। हमने 221 से अधिक सीटें जीतें और बीजेपी चुनाव हारी है।
यह भी पढ़े: कर्नाटक नगर निकाय चुनावों में BJP की करारी हार, कांग्रेस ने लहराया झंडा
DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि किसी भी तरह से जीत का जश्न न मनाएं. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, तमिलनाडु में डीएमके 119 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है.
3:20 PM- तेजस्वी यादव ने दी ममता बनर्जी को बधाई
2:20 PM- नंदीग्राम में जश्न का माहौल
2:16 PM- मनीष सिसोदिया ने दी ममता बनर्जी को बधाई
बंगाल चुनाव की गिनती से बड़ी खबर सामने आ रही है. बंगाल में टीएमसी ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा आंकड़े के मुताबिक टीएमसी 206 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं की बढ़त घटकर 83 सीटों पर पहुंच गयी है. सबसे बुरा हाल लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का है. रुझानों के मुताबिक गठबंधन सिर्फ एक सीट पर आगे चल रहा है. जबकि दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.
बंगाल में हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? इस सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मैं पलायनवादी नहीं हूं. भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में हासिल किया है. यह बात दूसरी है कि प्रारंभिक तौर पर हम सरकार बनाते नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन हम सरकार बना भी सकते हैं. हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. अगर हम सरकार बनाते हैं तो भी पाया है और अगर 100 तक जाते हैं तो भी पाया है.
11.10 AM – बंगाल से बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं
बंगाल से बीजेपी के लिए अब अच्छी खबर नहीं आ रही है. नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं लेकिन दोनों के बीच वोटों का अंतर कम हो गया है. अधिकारी चौथे राउंड की गिनती के बाद अब सिर्फ 4000 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. एक वक्त यही बढ़त 9 हजार वोट तक पहुंच गयी थी.
11.00 AM – कमल हसन आगे चल रहे हैं
तमिलनाडु चुनाव नतीजों की बात करें तो एमएनएम के मुखिया और फिल्म अभिनेता कमल हसन कोयंबटूर दक्षिण सीट से आगे चल रहे हैं.
10.50 AM – बंगाल में फिर बदला आंकड़ा, बीजेपी की बढ़त घटी
बंगाल में आंकड़ा एक बार फिर करवट ले रहा है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 189 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी एक बार फिर रुझानों में पिछड़ती नजर आ रही है. बीजेपी सिर्फ 98 सीटों पर ही आगे चल रही है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन आगे बढ़ने के बजाए पीछे लौटने लगा है. गठबंधन अब सिर्फ पांच सीटों पर ही आगे चल रहा है.
10.37 AM – बंगाल में अभी टीएमसी 161 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 118 सीटें मिलती दिख रही हैं.
10:13 AM – बंगाल में सभी 292 सीट के रुझान सामने आए
बंगाल में सभी 292 सीटों के रुझान आ गए हैं, टीएमसी 171 सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 115 और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रहा है. बंगाल में एक तरफ जहां टीएमसी को बहुमत मिल गया है तो वहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. नंदीग्राम में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं. सुवेंदु अधिकारी और ममता नर्जी के बीच 8 हजार से ज्यादा वोट का अंतर है.
10:07 AM – तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी का हाल
असम में बीजेपी गठबंधन 66 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दो सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. केरल में लेफ्ट की बढ़त वोटों कि गिनती शुरू होने के साथ ही शुरू हो गयी थी जो अब भी बरकरार है. लेफ्ट गठबंधन 82 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. तमिलनाडु की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 89, कांग्रेस गठबंधन 133 और अन्य सीटों पर आगे चल रही है. पुदुचेरी में बीजेपी गठबंधन 9 सीटों पर तो कांग्रेस गठबंधन पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
9:53 AM– रुझन- बंगाल में टीएमसी को मिला बहुमत, ममता नंदीग्राम से पीछे
बंगाल में टीएमसी को बहुमत मिल गया है, ताजा रुझानों की बात करें तो टीएमसी 157 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 112 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की हालत रुझानों में बंहद खराब दिखाई दे रही है. गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर आगे है. ममता बनर्जी के लिए बुरी खबर नंदीग्राम से आ रही है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी 4000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं, सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बनायी हुई है.
बंगाल का ताजा हाल
बीजेपी में आंकड़ा तेजी से बदल रहा है. टीएमसी बड़ी बढ़त की ओर आगे बढ़ गयी है. टीएमसी 133 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन अभी तक दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी है. गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर ही आगे चल रहा है. नंदीग्राम सीट से अभी भी सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बनायी हुई है. ममता बनर्जी के लिए सिंगूर से अच्छी खबर नहीं है, सिगूर में टीएमसी पीछे चल रही है. वहीं टॉलीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं. मेदिनीपुर से टीएमसी की जून मालिया आगे चल रही हैं.
यह भी पढ़े: UP Panchayat chunav 2021 : 12,89,830 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, शुरू हुई मतगणना
9:31 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक ये सीटें आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक- बंगाल में टीएमसी सात सीटों पर आगे और बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
Official trends for #WestBengalElections2021 | TMC leading on 7 seats, BJP leading on 3 pic.twitter.com/vummjtFTYR
— ANI (@ANI) May 2, 2021
9:21 AM- बंगाल में टीएमसी-बीजेपी ने रुझानों में लगाया शतक
बंगाल में टीएमसी और बीजेपी ने रुझानों में शतक लगा दिया है. टीएमसी 107 और बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रसे लेफ्ट गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर ही आगे है. बता दें कि ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी डबल डिजिट से आगे नहीं बढ़ पाएगी. रुझानों ने प्रशांत किशोर के दावे को गलत साबित कर दिया है.
यह भी पढ़े: सरकार बहादुर! सांस लेने में दिक्कत है तो क्या ‘गर्व’ से सीना फुलाकर काम चलाएं
केरल में लेफ्ट की बड़ी बढ़त बरकरार
केरल में लेफ्ट की बड़ी बढ़त बरकरार है, केरल में लेफ्ट 80 सीटों पर आगे चल रही हैं. 140 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए, इस आंकड़े को लेफ्ट काफी देर पहले ही पार चुका है. वहीं कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी का जादू इस बार फिर चलता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर ही आगे चल रही है.
9:09 AM–बंगाल के दिग्गजों हाल, कौन कहां से आगे
बंगाल के रुझानों की बात करें तो टीएमसी 87 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 80 सीटों प आगे चल रही है. बता दें कि अभी सिर्फ पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. बंगाल के दिग्गजों की बात करें तो आसनसोल से टीएमसी की सयानी घोष आगे चल रही हैं. जाधवपुर से बीजेपी की रिंकू नसकर आगे चल रही हैं. तारकेश्वर सीट से बीजपी स्वपन दास गुप्ता आगे चल रहे हैं. देबरा सीट से बीजेपी की भारती घोष आगे चल रही हैं. टॉलीगंज सीट से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. शिवपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी पीछे चल रहे हैं.
यह भी पढ़े: #UPCoronaUpdate: यूपी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 30,317 नए केस
9:02 AM– तमिलनाडु, असम और पुदुचेरी का हाल
तमिलनाडु में बीजेपी गठबंधन 23 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस गठबंधन ने 31 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. वहीं असम की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 22 और कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है. चार सीटों पर अन्य ने बढ़त बनायी हुई है. पुदुचेरी में आंकड़ा थम गया है, बीजेपी गठबंधन पांच तो कांग्रेस गठबंधन चार सीटों पर आगे चल रहा है.
8:55 AM– शुरुआती रुझान: बंगाल में टीएमसी ने फिर बनायी बढ़त
बंगाल में टीएमसी ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. टीएमसी 71 और बीजेपी 66 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन सिर्फ तीन सीटों पर ही आगे है. देबरा सीट से बीजेपी की भारती घोष आगे चल रही हैं. इस सीट पर टीएमसी ने हुमायूं कबीर को उतारा था, वे पीछे चल रहे हैं. बता दें कि भारती घोष और हुमायूं कबीर दोनों की पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं.
8:48 AM– केरल: रुझानों में लेफ्ट को मिला बहुमत
केरल में लेफ्ट तो बहुमत मिल गया है, शुरुआती रुझानों में लेफ्ट 77 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 60 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे है. केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर कुर्सी पर बैठ सकते हैं. बीजेपी का जादू इस बार भी चलता नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़े: रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंची, 90 फीसदी से ज्यादा है कारगर
8:45 AM– असम, तमिलनाडु और पुदुचेरी का हाल जानिए
असम में भी कांटे की टक्कर जारी है, बीजेपी गठबंधन 16 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस गठबंधन 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है. वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां कांग्रेस गठबंधन की बढ़त बरकरार है. कांग्रेस गठबंधन 18 और बीजेपी गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है. पुदुचेरी में कांग्रेस गठबंधन 4 तो बीजेपी गठबंधन पांच सीटों पर आगे है. बता दें कि पुदुचेरी में सिर्फ 30 सीटें ही हैं.
यहां कांग्रेस गठबंधन की बढ़त बरकरार है. कांग्रेस गठबंधन 18 और बीजेपी गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है. पुदुचेरी में कांग्रेस गठबंधन 4 तो बीजेपी गठबंधन पांच सीटों पर आगे है. बता दें कि पुदुचेरी में सिर्फ 30 सीटें ही हैं.
8:39 AM–नंदीग्राम: शुरुआती रुझान में सुवेंदु अधिकारी आगे, ममता पीछे
बंगाल के रुझानों में एक बार फिर बदलाव हुआ है. बीजेपी में टीएमसी 52 और बीजेपी 49 सीट पर आगे चल रही है. हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकरी आगे चल रहे है, सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. बता दें कि अभी सिर्फ पोस्टल बैटल की गिनती हो रही है.
यह भी पढ़े: राजस्थान में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, गाइडलाइंस जारी
8:33 AM– केरल और तमिलनाडु का हाल
शुरुआती रुझान में केरल में लेफ्ट ने बड़ बढ़त हासिल कर ली है. लेफ्ट 55 और कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट का रुझान अन्य के खाते में जा रहा है. तमिलनाडु में कांग्रेस गठबंधन को बढ़त हासिल है. कांग्रेस गठबंधन 17 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी गटबंधन सिर्फ 4 सीटों पर ही आगे है.
8:31 AM– बंगाल में 80 सीटों के रुझान सामने आए
बंगाल में अभी तक 80 सीटों का रुझान सामने आ गया है. टीएमसी 40, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का भी खाता खुल गया है. गठबंधन एक सीट पर आगे चल रहा है. वहीं बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से आगे चल रहे हैं. चुनचुड़ा सीट से लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं.
8:27 AM– बंगाल: रुझानों में बीजेपी ने टीएमसी पर बनायी बढ़त
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से पहली बार बीजेपी ने टीएमसी पर बढ़त बनायी है. टीएमसी 29 और बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें यह अभी शुरुआती रुझान हैं, अभी सिर्फ पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. ईवीएम की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है.
8:25 AM– तमिलनाडु और असम का क्या है हाल?
तमिलनाडु में भी पांच सीटों के रुझान सामने आए हैं, इन सभी सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं असम की बात करें तो अब तक 12 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बीजेपी 10 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.
8:23 AM- शुरुआती रुझान में बंगाल में टीएमसी की बढ़त बरकरार
शुरुआती रुझानों में बंगाल में तेजा से आंकड़ा बदल रहा है. अभी तक टीएमसी 17 और बीजेपी 15 सीटों प आगे चल रही है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का खाता नहीं खुला है. नंदीग्राम सीट का रुझान अभी तक सामने नहीं आया है. केरल की बात करें तो यहां रुझानों में लेफ्ट काफी आगे निकल गया है. शुरुआती रुझान में केरल में 33 और कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़े: इन जगहों पर सूरज कभी नहीं डूबता, जानिए यहां कैसे रोजा रखते हैं मुसलमान