हरियाणा में 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या हैं गाइडलाइंस?

0
237

चंडीगढ़ | कोरोना वायरस संक्रमण केलगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में 3 मई से एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.गौरतलब है कि इससे पहले, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुग्राम सहित हरियाणा के नौ जिलों में 30 अप्रैल को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. यह वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक प्रभावी रहेगा.

7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन 

हरियाणा सरकार ने राज्य में सोमवार से 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए दी है. दरअसल यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें भी तेजी से बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है.

पहले 9 जिलों में लगा था लॉकडाउन
हरियाणा में 30 अप्रैल को रात 10 बजे से 3 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी. यह लॉकडाउन पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में लगाया गया था लेकिन अब सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

इमरजेंसी सेवाओं को छूट
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा. लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर छोड़ने या पैदल चलने, वाहन से आवाजाही करने या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है.

कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले 
उधर राज्य में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 13588 नए मामले सामने आए जबकि रिकॉर्ड 125 संक्रमितों की मौत हो गई. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 102526 हो गई हैं. वहीं गुरुग्राम में कोरोना के सबसे ज्यादा 4,099 मामलों की पुष्टि हुई.

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 13,588 नए मामले सामने आए. जिसके बाद यहां कोरोना के कुल 5,01,566 केस हो गए हैं. साथ ही एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 1,02,516 पहुंच गयी है. गुरुग्राम में कोरोना के सबसे ज्यादा 4,099 मामलों की पुष्टि हुई. शनिवार को इस बीमारी से अभी तक के सबसे ज्यादा 125 मरीजों की मौत हो गई. अकेले हिसार में सबसे ज्यादा 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया. राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4,341 लोगों की मृत्यु हुई है. हालांकि, शनिवार को 8,509 रिकवरी भी हुई है, जिससे प्रदेश में कोरोना के ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,94,709 हो गई है.

इस बीच, प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर रविवार से टीकाकरण शुरू हो गया है. राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा था कि हर मरीज को उपचार की पूरी व्यवस्था मिले, उसके लिए हमने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर को कहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस दिन-प्रतिदिन पैर पसारता जा रहा है जिससे हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here