उत्तर मध्य रेलवे के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज : सौर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन और बचत में बनाया नया कीर्तिमान

द लीडर। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर सरकार गंभीर है। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर मध्य रेलवे ने सौर्य ऊर्जा के ज़रिए बिजली उत्पादन और बचत में नया कीर्तिमान हासिल किया है। 5 करोड़ से अधिक की बिजली बचत की है। प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने यह जानकारी दी है।

बिजली उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित

इसके साथ ही इस साल 2021-22 में सौर ऊर्जा से 124 लाख यूनिट बिजली उत्पादन किया है, जो एक नया कीर्तिमान है। अगर हम 2020-21 की बात करें तो, एनसीआर रेलवे ने सौर ऊर्जा से 106 लाख यूनिट उत्पादन किया था जिसकी वजह से 3.97 करोड़ रुपये की बिजली बचाई थी।


यह भी पढ़ें:  गाजियाबाद में झुग्गी बस्ती में लगी आग पहुंची गौशाला : 100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं

 

अधिकारियों के लगातार मोंटरिंग के चलते पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 17 प्रतिशत अधिक बिजली उत्पादन है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की ओर एक बड़ा कदम है, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में एक हरित स्त्रोत होने के कारण इससे राजस्व को भी लाभ हुआ है।

प्रमुख स्थानों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं

वर्तमान समय में उत्तर मध्य रेलवे की कुल स्थापित क्षमता 11.03 मेगावाट है। इसमें से 120 किलोवाट पावर प्लांट रेलवे द्वारा स्थापित किया गया है। इससे स्टेशन भवन, कार्यशालाएं, ट्रेनिग विद्यालय, महाप्रबंधक कार्यालय और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन आदि प्रमुख स्थानों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा कहना है कि, जिस तरह से नेशनल लेवल पर नेशनल सोशल इनीशिएटिव एडॉप्ट किया गया है उसी तरह से उत्तर मध्य रेलवे ने सोलर मिशन एनसीआर को अडॉप्ट किया था और हम लोग ज़्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी जनरेट करने के लिए प्रतिबंध है।

इन शहरों में भी प्लांट स्थापित किए गए

इसी क्रम में पूरे एनसीआर में 11.03 मेगा वाल्ट पीक के सोलर प्लांट स्थापित किये है। जिसमें अलीगढ़, प्रयागराज ,आगरा, टूंडला, कानपुर, झांसी ,मथुरा इन सब स्टेशन पर प्लांट है इसके साथ ही साथ ऑफिस बिल्डिंग , रनिंग रूम में भी प्लांट को स्थापित किया गया है।

हर साल सौर्य ऊर्जा से कई लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। और अगर बीते 2021-22 की बात करें, 5 करोड़ से ज्यादा बिजली बचाने का कीर्तिमान भी एनसीआर रेलवे ने दर्ज किया है। पूरे साल 124 लाख यूनिट बिजली का सौर ऊर्जा के माध्यम से उत्पादन किया गया है जो अभी तक की है इतिहास में सबसे अधिक है।

पिछले साल 106 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन हुआ

इससे पहले वर्ष की बात करें तो, 2020-21 में 106 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन किया गया था। हालांकि इस साल 17 फीसदी उत्पादन अधिक हुआ है। इसकी मुख्य वजह अधिकारियों के द्वारा लगातार मोंटरिंग करना साथ ही साथ रखरखाव की भी मोंटरिंग होना भी है ।जो स्टाफ उसमें इंवॉल्व उनसे फीडबैक भी समय समय पर लिया जाता है।


यह भी पढ़ें:  UP News : एमएलसी चुनाव में सपा का ऐसा हश्र, खाता खोलने को भी तरस गए अखिलेश यादव

 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…