गाजियाबाद में झुग्गी बस्ती में लगी आग पहुंची गौशाला : 100 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं

0
213

द लीडर | उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के इंदिरापुरम इलाके की झुग्गियों में भीषण आग लगी गई है। आग का रूप इतना भयंकर था कि देखते-देखते यह आग पास में बनी एक गौशाला तक पहुंच गई। गौशाला की 100 गायों के आग की चपेट में आ गईं और जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

फिलहाल गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही साथ प्रशासन ने भी इस मामले में जांच करने की बात कही है और ये भी कहा है कि जो झुग्गी बस्ती बसी हुई थी, वह किन हालातों में बसाई गई थी, इसकी भी जांच होगी, क्योंकि आसपास के लोगों का कहना है कि बस्ती में रहने वाले लोग कबाड़ का काम करते हैं और वहीं पर कबाड़ का गोदाम भी बनाया हुआ था। इस संदर्भ में कई बार पुलिस व प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी थी।

100 से अधिक गायें जल गईं

आग इतनी तेज थी कि इसने पीछे बनी गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहां कई गायें बंधी थीं, जिसमें से कुछ को गोशाला के मालिक ने बाहर निकाल दिया। श्री कृष्णा गोसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, ‘कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जलकर मृत्यु हो गई है’। धुएं के कारण आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

गाज़ियाबाद सिटी के एएसपी के अनुसार इस घटना की जानकारी सोमवार दोपहर लगभग 1:10 पर पुलिस को मिली, जिसके बाद दमकल विभाग को भी मौके पर बुला लिया गया और दमकल विभाग की लगभग 15 गाड़ियों की मदद से आग पर लगभग 1 घंटे में काबू पा लिया गया। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार आग की शुरुआत बस्ती से हुई और फिर फैलते फैलते इस बस्ती से सटी गौशाला तक पहुंच गई।


यह भी पढ़े –UP News : एमएलसी चुनाव में सपा का ऐसा हश्र, खाता खोलने को भी तरस गए अखिलेश यादव


अधिकतर गाय जिनकी मौत हुई है, वे बंधी हुई थी, जिस वजह से भाग नहीं पाई और उनकी मौत हो गई। उस समय गौशाला में एक कर्मचारी मौजूद था, जिसने कुछ अन्य लोगों की मदद से कुछ गायों को खोला भी। लगभग 20 गाय घायल भी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा यहां पर कुछ सिलेंडर भी थे, उनमें भी ब्लास्ट हुआ है।जिसकी वजह से आग और भी तेजी से फैली।

भीषण आग के कारण मची भगदड़

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में अचानक से भीषण आग लग जाती है। आग का भयानक रूप देखकर उस वक्त लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल मच गया। झुग्गियों में लगी भीषण आग के कारण वहां भगदड़ मच गई। इतना ही नहीं झोपड़ियों में रखे हुए छोटे सिलेंडर भी इस आग की जद में आ गए और ब्लास्ट हो गया। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने और भयानक रूप धारण कर लिया।

घटना पर सपा ने योगी सरकार पर साधा तंज

वहीं, गाजियाबाद की घटना पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट किया, ‘गाजियाबाद में आगजनी की वजह से बड़ी संख्या में पशुहानि की खबर है! भाजपा सरकार में दमकल का दम निकल चुका है, बुलडोजर के प्रचार प्रसार में फंसी सरकार अगर एंबुलेंस और दमकल सुविधाओं पर ध्यान दे तो जनहानि होने से बच जाएगी, लेकिन भाजपा शासित योगी सरकार के पास सिर्फ नफरत का प्रचार है!

दमकल की कई गाड़ियां पहुंची

गौशाला के संचालक ने बताया कि उसकी गौशाला में सैकड़ों गाय थीं, जो कि इसकी जद में आ गईं। इसके कारण उन सभी गाय की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। संचालक ने बताया की दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

सीएम योगी ने दिए ये जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आंकलन कर पीड़ितों को हर तरह से मदद देने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि इस घटना को लेकर एक टीम बनाई गई है, जो इस आग लगने के कारणों की जांच करेगी। अधिकारियों से जल्दी ही जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गायों के मरने की सटीक संख्या अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)