एंजेलीना जोली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अफगान लड़की की यह चिट्ठी

0
663

हॉलीवुड सुपरस्टार और मानवतावादी एंजेलिना जोली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अफगानिस्तान की एक युवती से मिले व्यक्तिगत पत्र को शेयर करके सनसनी फैला दी है। पत्र के कुछ हिस्सों को धुंधला कर दिया गया था, जिससे लेखक की पहचान उजागर न हो। (Angelina Jolie Afghan Girl)

इंस्टाग्राम पोस्ट में 46 वर्षीय अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने कहा है- “गौर करें कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, जहां रात में बंदूक की नोक पर युवतियों को उनके घरों से ले जाया जा रहा है, गायब कर दिया गया है, महिलाओं की आजादी रोज नए-नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: लेक्चरर फिरोज़न सफी की गोली मारकर हत्या

पोस्ट की शुरुआत में लिखा है, अफगानिस्तान की एक युवती ने मुझे यह पत्र भेजा है। मैं उसकी पहचान जाहिर नहीं कर रही हूं, तालिबान के सत्ता में आने के बाद से वह दोबारा स्कूल नहीं जा सकी है। (Angelina Jolie Afghan Girl)

महिलाओं को महज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए गिरफ्तार किए जाने पर उसने लिखा है, “मैं फिर कभी बाहर नहीं जा सकती, यहां तक ​​कि बोल भी नहीं सकती, सिर्फ इसलिए कि मैं एक लड़की हूं।”

यह भी पढ़ें: हवाई जहाजाें से भागे अफगानिस्तानियों के साथ अब ये कर रही ब्रिटेन सरकार

ANJILINA JOLLY WITH AFGAN CHILDREN

पत्र का प्रमुख अंश है, “महिलाओं को बोलने या अपनी बात रखने का कोई हक नहीं है। उनसे महिला के अधिकार छीन लिए गए है, उन्हें देश में कुछ भी करने की इजाजत नहीं। कुछ हफ्ते पहले जब तालिबान ने महिलाओं के अधिकारों और आजादी के लिए आवाज उठाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, तो मैंने सोचा कि यह अंत है और मैं फिर कभी बाहर नहीं जा सकती, एक लड़की के रूप में बोलने के लिए मैं बिल्कुल सक्षम नहीं रही।”

अगस्त में जोली ने एक अन्य युवती से एक दूसरी चिट्ठी शेयर करके इंस्टाग्राम शुरु किया था, जिसमे तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भविष्य के लिए आशंकाएं जताई गई थीं। (Angelina Jolie Afghan Girl)


यह भी पढ़ें: तालिबान रिटर्न से काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट तक की हकीकत, जिसका जिक्र कहीं नहीं


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here