IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में धमाकेदार कमाल, रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का शानदार 12वां शतक जड़ा

0
56

द लीडर हिंदी : पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया. इस वक्त रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में दिखाई दे रहे है.वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अलग ही जोश में दिख रहे है.रोहित-गिल ने इंग्लैंड को बुरी तरह धोया दिया. धर्मशाला टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़ा है. टीम इंडिया को बढ़त दिलाते हुए उन्होंने 48वां शतक ठोक डाला.बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा था. तो वही दूसरे दिन रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला.

उन्होंने 154 गेंदों में अपना शतक गेंदों में पूरा किया.ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में गजब की फॉर्म दिखाते हुए दूसरा, जबकि टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा किया. बता दें स्पिन फ्रेंडली पिच पर जहां अंग्रेज पहली पारी में 218 रनों पर ढेर हो गई तो हिटमैन ने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया है. उन्होंने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए शतक पूरा किया और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद आंख दिखाने वाले इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया. इसके कुछ ही देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक ठोक दिया.दोनों ही मिलकर अंग्रेज़ों के छक्के छुड़ा रहे है.

कप्तान रोहित शर्मा का कमाल,सीरीज में जड़ी दूसरी सेंचुरी
बता दें रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में है. कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया.वही रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का यह 12वां शतक रहा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में भी अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

टीम के हौसले बुलंद करते हुए 5वें टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 52 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि शुभमन गिल उनके साथ 26 रन पर थे. आज दूसरे दिन इन दोनों ने जबरदस्त अंदाज में खेल का आगाज किया और फिर दोनों ने शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 131 रनों की पारी खेली थी। यह उनका इस सीरीज का दूसरा शतक है, जबकि उनके 400 रन पूरे हो गए हैं.

जानिए क्यो यशस्वी जायसवाल को शोएब बशीर ने दिखाई थी आंख
बता दें जब यशस्वी जायसवाल आउट हुए थे तो शोएब बशीर ने आंख दिखाते हुए जश्न मनाया था. हालांकि, पिछले दो दिनों में यह इकलौता मौका था जब अंग्रेज थोड़ा खुश थे. शाम होने लगी थी और ब्रेकथ्रू मिलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था. उन्हें उम्मीद थी कि अगर यहां कुछ विकेट और मिलते हैं तो मामला उनके फेवर में चला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

गिल ने भी कर दिया कमाल, जड़ा शतक
बता दें युवा शुभमन गिल ने मोर्चा और जड़ा दिया शतक.बता दें दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी इस सीरीज का अपना दूसरा शतक पूरा किया. शुभमन गिल ने 137 गेंद में अपना शतक पूरा किया. शोएब बशीर की गेट पर चौका लगाने के साथ ही गिल ने अपना शतक पूरा किया.

युवा शुभमन गिल ने कप्तान का जबरदस्त अंदाज में साथ दिया.रोहित शर्मा की इस पारी में न केवल विस्फोटक छक्के देखने को मिले, बल्कि टेस्ट वाला धैर्य भी नजर आया. उन्होंने बताया कि रोहित में अभी भी जान बाकी है. पिछले 6 टेस्ट में यह उनका तीसरा शतक रहा.बता दें रोहित शर्मा का इस मैच का शुरूआती दौर कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहा था.