यूपी में ओमिक्रोन में उछाल को देखते हुए सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद किये गए

0
531

द लीडर | देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के साथ ही यूपी समेत कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है। दिल्ली सरकार ने शहर में कोरोना के डेल्‍टा और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है जिसके बाद से सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उत्‍तर प्रदेश में भी 8वीं कक्षा तक के स्‍कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है। स्‍कूल 31 दिसंबर से बंद होंगे और 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। ये गाइडलाइंस ठीक वैसे ही है, जब अगस्त और अक्टूबर में विद्यालय खोलने के समय जारी किए गए थे।

ये हैं नई गाइडलाइंस…

  • सभी स्कूलों को हर दिन सैनिटाइज कराया जाए।
  • स्कूलों में सैनिटाइजर, हैंडवाश व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए।
  • किसी भी छात्र या छात्रा को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
  • बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पहले अभिभावकों से सहमति लेनी होगी।
  • स्कूल में प्रवेश व छुट्टी के समय शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
  • सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों पर ये व्यवस्था लागू की गई है।

यह भी पढ़े –UP Election : उत्तर प्रदेश में चुनाव का रास्ता साफ… लेकिन इन 45 विधायकों के चुनाव लड़ने पर बना है संशय ?


बारिश से लुढ़का पारा, गलन बढ़ी

मंगलवार की रात से हो रही बारिश से प्रदेश के कई हिस्‍सों में पारा लुढ़क गया है। इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों की बारिश की संभावना खत्म हो गई है। अब गुरुवार से बादल छाए रहेंगे। सुबह शाम कोहरा रहेगा। हल्की हवाएं चलेंगी। जिससे आने वाले दिनों में ठंड और गलन के साथ शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ेंगी।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में मंगलवार को 9.6 और बुधवार को 0.4 मिमी बारिश मिलाकर दो दिनों में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके पहले के सालों में भी दिसंबर में बारिश होती रही है। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ीं है। बुधवार को प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को दिन में लखनऊ का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

2022 में छुट्टियों का कैलेंडर जारी

राज्य सरकार ने सरकारी छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। छात्र इसकी जानकारी नए कैलेंडर से चेक कर सकते हैं। छुट्टियों की पूरी डिटेल्स वार्षिक कैलेंडर में दिया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में 237 दिन की शिक्षा होगी। इसके अलावा, 113 दिन की छुट्टी (रविवार) होगी और बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी लगभग 15 दिन निर्धारित किए गए हैं।

पहली बार शीतकालीन अवकाश

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के इतिहास में यह पहली है, जब स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश में इससे पहले शीतकालीन अवकाश की घोषणा जिलाधिकारी के आदेश पर अलग जिलों में या फिर राज्य स्तर से ठंड बढ़ने पर अवकाश किया जाता रहा है। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की अलग से घोषणा की है। जिला मजिस्ट्रेट के पास सरकारी स्कूलों के लिए दो अतिरिक्त स्थानीय छुट्टी देने का अधिकार है, ऐसा करने के लिए डीएम के अलावा कोई अन्य अधिकारी निर्धारित नहीं है।


यह भी पढ़े –“जेब में बोतल” वाले योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश का पलटवार : कहा इस बोतल में सादा पानी है


स्‍कूलों में लागू रहेंगे कोरोना दिशानिर्देश

जिन राज्‍यों में स्‍कूल खोले जा रहे हैं वहां जरूरी कोरोना सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा। कक्षा में मास्‍क और शारीरिक दूरी का पालन जरूरी होगा। सभी कक्षाओं को सेनिटाइज किया जाएगा। कोई भी एसेंबली या स्‍पोर्स्‍ट्स का आयोजन नहीं होगा। जहां अन्‍य राज्‍यों में वायरस के डर से स्‍कूल बंद हो रहे हैं, वहीं ओडिशा में जूनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 03 जनवरी से खुलने जा रहे हैं। स्‍कूल कक्षा 1 से 5 तक के बच्‍चों के लिए खुलेंगे।

तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार (30 दिसंबर 2021) अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 180 मामले सामने आए हैं, जिससे देश में इस तरह के संक्रमणों की कुल संख्या 961 हो गई।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here