“जेब में बोतल” वाले योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश का पलटवार : कहा इस बोतल में सादा पानी है

0
600

द लीडर | समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की जेब में बोतल को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तंज कस दिया था। अखिलेश यादव ने ‘बोतल’ के बारे में अब खुद जानकारी दी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अखिलेश ने कहा, “इस बोतल में सादा पानी है, क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं रखा जा सकता है। गर्म पानी रखने में दिक्कत होगी। ये गर्म पानी रखने के लिए कांच की बोतल है।”

अखिलेश यादव का बयान 

अखिलेश ने कहा, ”मुझे लग रहा है कि मुख्यमंत्री जी को कुएं में घुली हुई भांग का पानी पिला दिया है, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने अपने ही आदमी पर छापा मरवा दिया, उन्हें बोतल भी कुछ और बोतल नजर आ रही है।” बता दें, सीएम योगी ने 27 दिसंबर को अपने एक बयान में कहा था, ”देखा है आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों में दीवारों से भी अब देवी लक्ष्मी निकलने लग गई है। नोटों की गड्डियां, अनगिनत…गिने नहीं जा रहे हैं। 3 दिन से गिने जा रहे हैं और गिनते-गिनते जब सभी अधिकारी थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं। उनको अपना असली चेहरा जनता के सामने जब दिखाई नहीं दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल को जेब में रखकर एक नई नौटंकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।”


यह भी पढ़े –योगी सरकार का बड़ा फैसला : झांसी रेलवे स्टेशन अब से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जान जाएगा


अखिलेश के कोट की जेब में रखी थी बोतल

दरअसल बीते दिनों लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी की निर्माणाधीन इमारत का अखिलेश यादव निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से वहां की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा था, ‘भाजपा सरकार में JPNIC की दुर्दशा देखकर दुख भी होता है तथा भाजपा की विकास विरोधी सोच पर क्षोभ भी। ये परम आदरणीय जय प्रकाश जी का अपमान भी है और स्वतंत्रता व लोकतंत्र के रक्षकों के प्रति कुंठित भाजपाई सोच का प्रमाण भी। भाजपा स्वतंत्रता व लोकतंत्र की विरोधी है।’

सीएम योगी ने कसा था तंज

एक तस्वीर में अखिलेश यादव की ब्लैक जैकेट के दाहिनी जेब में रखी बोतल दिख रही है। इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बने और सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना भी साधा। प्रतापगढ़ में एक रैली के दौरान योगी ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड के बहाने अखिलेश पर तंज कसा। योगी ने कहा था, ‘देखा आपने समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों की दीवारों से भी देवी लक्ष्मी अब निकलने लग गई हैं। नोटों की गड्डियां अनगिनत, गिने नहीं जा रहे हैं। तीन दिन से गिने जा रहे हैं।’

https://www.youtube.com/watch?v=iESvlYKUjsk

आगे कहा, ‘गिनते-गिनते सभी अधिकारी जब थक गए हैं तो समाजवादी पार्टी के बबुआ अपनी जेब में बोतल लेकर फिर रहे हैं। अब उनको जनता के सामने जब अपना असली चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है तो स्वीडन में बनी बोतल को अपनी जेब में रख करके एक नई नौटंकी करते दिखाई पड़ रहे हैं।’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here