Eid 2022 को लेकर अलर्ट : दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में बढ़ी सुरक्षा, यूपी पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

0
331

द लीडर। देशभर में ईद को लेकर जश्न का माहौल है. वहीं ईद के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय के कड़े रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस से अलर्ट रहने को कहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और कहीं भी अनावश्यक भीड़ जमा न होने दी जाए. सभी जिलों के तमाम बड़े अधिकारी अपने-अपने जिलों में गश्त करेंगे. पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर संख्या बढ़ाई है.

कई जगहों पर पुलिस बल तैनात

उत्तर पूर्वी दिल्ली, जहांगीरपुरी, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की कुछ जगहों समेत अनेक जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.


यह भी पढ़ें: असम के मुख्यमंत्री बोले- बहन-बेटियों के लिए कवच हैं UCC, मुस्लिम महिलाएं नहीं चाहती कि…

 

अलर्ट में हुड़दंगियों पर खास निगाह रखने को कहा गया है. जहांगीरपुरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना होने के निर्देश दिए थे.

ईद को लेकर अलर्ट दिख रही यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आगामी त्यौहार ईद और अक्षय तृतीया से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का एडीजी ने जायजा लिया। एडीजी बरेली द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के अंदर थाना मुगलपुरा में इलाके के लोगों को बुलाया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। आगामी त्यौहार के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में एडीजी द्वारा लोगों से उनके सुझाव भी जाने। जिसके बाद एडीजी बरेली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, मुरादाबाद जनपद में आने वाले त्योहारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था, बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। वहीं, शहर वासियों से शांति व्यवस्था के साथ त्यौहार मनाने की एडीजी बरेली द्वारा अपील की गई है।

आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में अगामी त्यौहार को लेकर एडीजी बरेली द्वारा गश्त करने का कार्य किया गया। एडीजी ने भारी पुलिस बल के साथ मुरादाबाद जनपद के ईदगाह से लेकर गलशहीद व मुगलपुरा थाना इलाके में पैदल गश्त किया है। साथ ही लोगों से आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

आवाज जनपद में आगामी त्यौहार को लेकर एडीजी मुरादाबाद सड़कों पर उतर गए और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। मुरादाबाद के शहर के लोगों ने एडीजी बरेली का जोरदार स्वागत किया। शांति व्यवस्था के साथ आगामी त्यौहार मनाए जाने को लेकर चर्चा की है।

वहीं एडीजी बरेली से जब जानकारी दी गई तो एडीजी बरेली द्वारा बताया गया मुरादाबाद जिले में आगामी त्यौहार को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुरादाबाद आए हैं। सभी व्यवस्थाएं प्रशासन ने कर रखी है शांति पूर्ण तरीके से त्योहारों को संपन्न कराया जाएगा।


यह भी पढ़ें:  केरल के राजनेता पीसी जॉर्ज को मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया