केरल के राजनेता पीसी जॉर्ज को मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया

0
447

द लीडर | केरल के सीनियर नेता और पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को तिरुवनंतपुरम फोर्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जॉर्ज ने तीन दिन पहले मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया था. इस घटना के बाद जॉर्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को जॉर्ज ने अनंतपुरी में एक हिंदू महासम्मेलन में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिमों के रेस्टोरेंट में हिंदुओं को नपंसुक बनाने की कोशिश की जा रही है. मुस्लिमों के रेस्टोरेंट में दूसरे धर्म के लोगों के लिए संदिग्ध ड्रॉप का उपयोग किया जाता है, जो नपुंसकता का कारण बनती है.

जिला अदालत से जमानत मिल गई

जॉर्ज को कोट्टायम जिले के एरात्तुपेत्ता स्थित उनके आवास से आज तड़के हिरासत में लिया गया और उन्हें उनकी निजी गाड़ी से तिरुवनंतपुरम एआर कैंप लाया गया जहां उनकी औपचारिक रूप से गिरफ्तारी दर्ज की गई. उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत गिरफ्तार किया गया. हालांकि एक जिला अदालत ने उन्हें ज़मानत प्रदान कर दी. राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत के निर्देश पर तिरुवनंतपुरम फोर्थ थाने के अधिकारियों ने जॉर्ज को हिरासत में लिया. उनके खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़े –अफ़गानिस्तान के अलावा इन दो देशों ने आज मनाई ईद, भारत में देखा जाएगा चांद


इस बयान से हुआ था विवाद

जॉर्ज ने राज्य में मुस्लिमों द्वारा संचालित रेस्त्रां में गैर मुस्लिमों को नहीं जाने की सलाह दी थी. इसके बाद से यह विवाद का मुद्दा बन गया है. जॉर्ज का बयान शुक्रवार का है, लेकिन अब यह मुद्दा बन रहा है. केरल के पूर्व कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को अनंतपुरी हिंदू महासम्मेलन में कहा था मुसलमानों द्वारा संचालित होटल, रेस्त्रों में नपुंसक बनाने वाली चाय बेची जा रही है. इसके जरिये वे देश पर ‘कब्जा’ करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को ‘बांझ’ बनाने के लिए यह किया जा रहा है.

विपक्षी दलों का विरोध

जॉर्ज के बयानों के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IML) के नेता पीके फिरोज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग (MUL) ने इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा था। वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने जॉर्ज से बयान वापस लेने और मुस्लिमों से माफी माँगने को कहा था।

मुस्लिमों रेस्टोरेंट न जाने की बात कही थी

जॉर्ज ने विवादित बयान में कहा था कि मुस्लिम दूसरे धर्म के लोगों को नपुंसक बनाकर देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हिन्दू और क्रिश्चयन महिलाएं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती है जबकि मुस्लिम समाज अपनी आबादी बढ़ा रहा है. जॉर्ज के बयान के बाद केरल की राजनीति गरमा गई है. डीजीपी अनिल कांत के निर्देश पर फोर्ट पुलिस ने जॉर्ज के खिलाफ केस दर्ज किया था.

कांग्रेस से रहा था नाता, 2021 में चुनाव हारे

पीसी जॉर्ज केरल कांग्रेस के पूर्व नेता रहे हैं. 70 वर्षीय पीसी जॉर्ज ने 33 वर्षों तक राज्य विधानसभा में पुंजर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. 70 साल के जॉर्ज 33 साल तक राज्य विधानसभा में पुंजर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. जॉर्ज ने केरल कांग्रेस छोड़ने के बाद केरल जनपक्षम सेक्युलर पार्टी का गठन किया था. जॉर्ज 2021 के चुनाव में कभी अपने गढ़ रहे पुंजर से विधानसभा चुनाव हार गए थे. पुलिस ने कहा कि पीसी जॉर्ज जिन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था, को तिरुवनंतपुरम लाया जा रहा है. यहां उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)