अफ़गानिस्तान के अलावा इन दो देशों ने आज मनाई ईद, भारत में देखा जाएगा चांद

0
599
Afghanistan Eid UL Fitr
अफ़गानिस्तान में ईद की नमाज़ अदा करते नमाज़ी. ट्वीटर

द लीडर : दुनिया भर में ईद-उल-फित्र की तैयारियां-जोर शोर से चल रही हैं. इस बार वर्ल्ड के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन तक ईद मनाई जाएगी. रविवार को एशिया और अफ्रीकन कंट्रीज के तीन देशों-अफ़गानिस्तान, माली और नाइज़ीरिया में ईद मनाई गई. जबकि इस्लामिक देश, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी के अधिकांश हिस्सों में 2 मई को ईद मनाई जाएगी. (Afghanistan Eid UL Fitr)

ज़्यादातर इस्लामिक देशों में शनिवार को चांद देखने का एहतमाम किया गया था. सऊदी समेत यूएई में चांद न दिखने पर सोमवार यानी 2 मई को ईद मनाए जाने का ऐलान किया गया. तो अफ़गानिस्तान में चांद देखे जाने की पुष्टि हुई.

अफ़गानिस्तान के सुप्रीमकोर्ट ने एक बयान में कहा कि फराह, कंधार और घानी के क़रीब 27 लोगों ने चांद देखा है. और इसकी गवाही दी है. चांद नज़र आने की गवाही मिलने के बाद अफ़गानिस्तान में रविवार यानी 1 मई को ईद मनाने का ऐलान किया गया था. इसलिए रविवार को देश में पूरे शानो शौकत के साथ ईद मनाई जा रही है. (Afghanistan Eid UL Fitr)


इसे भी पढ़ें-सऊदी में सोमवार को ईद, भारत में चांद के दीदार को आज आसमां पर रहेगी हर एक नज़र


 

अफ़गानिस्तान, जहां पिछले साल ही तालिबान राज कायम हुआ है. वहां, ईद पर नागरिकों को सुरक्षा का पूरा यकीन दिलाया गया था. हालांकि इसके बावजूद कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की ख़बरें सामने आई हैं. बीते शुक्रवार को काबुल में एक धमाके में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

पश्चिमी देशों की समर्थन वाली अफ़गान सरकार की समाप्ति के बाद से स्टेट में ग़रीब, भुखमरी और असुरक्षा का भाव बना है. तालिबान विश्व बिरादरी से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं. भारत समेत कई राज्यों से मदद भेजी भी गई है. लेकिन अफ़गानिस्तान में गरीबी-बेकारी गहराई है-उसमें ये मदद नाकाफी है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)