अखिलेश यादव का आरोप-‘सांसें छीनने वाली भाजपा अब जनता का आशीर्वाद लेने जाएगी’

द लीडर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा पर एक बार निशाना साधा है. अखिलेश का आरोप है, ”वो भाजपा गांव-गांव जाकर आशीर्वाद लेगी, जिसने जनता की सांसें छीन लीं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं दी.” यूपी चुनाव से पहले भाजपा सांसदों के गांवों के दौरे की चर्चा के बीच सपा मुखिया ने ये तंज कसा है. इसे भी पढ़ें -संसद के बाहर पोस्टर लेकर खड़े अखिलेश-‘हम हैं किसान आंदोलन के साथ, काले कानून वापस लो’ (Akhilesh Yadav BJP Blessings )

अखिलेश यादव ने कहा, ”महंगे सिलेंडरों ने घरों के चूल्हे बुझा दिए. महंगी बिजली ने घरों में अंधेरा कर दिया. किसान, मजदूर, युवा, दलित, शिक्षक, पिछड़े-सबका उत्पीड़न किया है. काम दिया न रोजगार. रोजी-रोटी छीन ली. और अब आशीर्वाद मांगने जाएंगे.”

इससे पहले पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग का फोटो साझा करते हुए अखिलेश ने कहा, आज सपा कार्यकर्ताओं ने दृढ़ संकल्प लिया है-वोट भी बढ़ाएंगे-बूथ भी जिताएंगे.

नीट में आरक्षण-संघर्ष की जीत

गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET)में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का फैसला किया है. पिछले दिनों नीट की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण न होने को लेकर पिछड़े वर्गों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था. (Akhilesh Yadav BJP Blessings)

किसान आंदोलन को समर्थन देते पूर्व सीएम अखिलेश यादव.

इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा के आंदोलन के आगे आखिरकार आरक्षण विरोधी भाजपा को झुकना पड़ा. भाजपा ने तमाम जतन किए. चालें चलीं. लेकिन उसे मेडिकल परीक्षा में ओबसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण देना ही पड़ा. ये सपा के सामाजिक न्याय के संघर्ष की जीत है. इस जीत के बाद हम 2022 भी जीतेंगे.

यूपी में अगले साल 2022 में चुनाव हैं. सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी दल-समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस के अलावा पीस पार्टी, एआइएमआइएम, आजाद समाज पार्टी समेत अन्य तमाम दल तैयारियों में जुटे हैं.


इसे भी पढ़ें -‘आजम खान आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उनकी रिहाई की आवाज उठाएं’-तजीन फातिमा


 

भाजपा और सपा दोनों बूथ स्तर पर काम कर रही हैं. हालांकि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं.

सपा छोटे दलों को साथ जोड़ रही है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरदपवार और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष को इकट्ठा करने में जुटी हैं. (Akhilesh Yadav BJP Blessings)

किसानों का ऐलान-भाजपा का जवाब

बीते सोमवार को ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसमें ये ऐलान किया था कि यूपी समेत पांचों राज्यों में वे सरकार की नीतियों के बारे में जनता को बताएंगे. मतलब, किसान सरकार के खिलाफ प्रचार करने जा रहे हैं.

किसानों की इस चेतावनी के बाद भी भाजपा ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया था. जिसका मैसेज ये था कि अगर किसान यूपी में आंदोलन करने आए, तो खैर नहीं. ये पोस्टर वायरल हो गया. जिसकी आलोचना भी हुई. (Akhilesh Yadav BJP Blessings)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…