क्या यूपी चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाएंगे नए केंद्रीय मंत्री ?

0
222

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष है. लेकिन सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी ने भी चुनाव को लेकर अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है. इस बार यूपी के केंद्र सरकार में बनाए गए मंत्रियों पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें: BRO ने विवादित डेमचोक इलाके के पास बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क

बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

बता दें कि, बुधवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के 39 सांसदों के साथ बैठक की. वहीं इस बैठक के जरिए बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई.

आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे नए केंद्रीय मंत्री 

बीजेपी ने केंद्र सरकार में उत्तर प्रदेश के बनाए गए नए मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं. इस यात्रा के तहत जिन मंत्रियों का संसद में परिचय नहीं हो पाया था वो अब 16, 17 और 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश की 4-4 लोकसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे.

यह भी पढ़ें:  विपक्षी एकजुटता : जयंत से मिले अखिलेश, सोनिया से ममता और लालू यादव के घर पहुंचे शरद पवार

इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री खुली जीप में सफर करेंगे और अपने गृह जिले में जाने से पहले आसपास की 4 लोकसभा सीटों में स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे. दरअसल, बीजेपी चाहती है कि, जिस समाज से केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं उनके बीच अपने नेता को लेकर संदेश जाना चाहिए.

जनता के सामने रखेंगे सरकार की उपलब्धियां

इसके साथ ही चुनावी दृष्टिकोण से जनता से सीधा संवाद करके केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि, आगामी चुनाव में सांसदों की सबसे ज्यादा सहभागिता होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:  कोरोना की चपेट में टोक्यो ओलंपिक, 24 नए केस मिले, अब तक 193 मामले

बीजेपी अध्यक्ष ने सांसदों को कहा कि, किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकार ने जो जो काम किए हैं उन्हें किसानों के बीच में बताएं उन तक पहुंचाएं और सांसद ज्यादा से ज्यादा अपने इलाकों में एक्टिव हो.

राशन दुकानदारों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

वहीं यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी भी 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा सरकारी राशन दुकानदारों से सीधे करेंगे. इस संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी सांसद विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि राशन दुकानों पर मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:  समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा करो…संसद में राहुल गांधी

पीएम मोदी इस संवाद के जरिए प्रधानमंत्री गरीब अनाज योजना पर बात करेंगे. साथ ही उससे क्या फायदा हुआ या क्या नुकसान हुआ इसकी भी समीक्षा करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण इलाके में वैक्सीनेशन तेज हो इसके लिए राशन दुकानदारों को प्रेरित भी करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here