केरल में आ तो नहीं गई ‘तीसरी लहर’, दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

0
266

द लीडर हिंदी, तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना की स्थिति पहले से काफी बेहतर देखी जा रही है. लेकिन अब केरल ने चिंताएं बढ़ा दी है. क्योंकि एक अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है. बकरीद पर दी गई छूट अब सरकार पर भारी पड़ती नजर आ रही है. केरल में तेजी से मामले बढ़ रहे जो चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें: ‘आजम खान आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उनकी रिहाई की आवाज उठाएं’-तजीन फातिमा

केरल में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

वहीं अब केरल में तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने 31 जुलाई और एक अगस्त को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. जिससे कोरोना मामलों में कमी आ सके.

केंद्र भी केरल में बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित

इसके साथ ही केंद्र सरकार भी केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जमीनी स्तर पर जांच करने के लिए 6 सदस्यीय एक टीम भेज रही है.

यह भी पढ़ें:  क्या यूपी चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाएंगे नए केंद्रीय मंत्री ?

 

यह भी पढ़ें: BRO ने विवादित डेमचोक इलाके के पास बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हाल ही में केरल में मनाए गए “सुपर स्प्रेडर इवेंट्स” पर केरल सरकार को लिखा. स्वास्थ्य सचिव का उल्लेख है कि COVID दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करने की आवश्यकता है, “सामूहिक / सामाजिक समारोहों के दिशानिर्देशों का अनुपालन सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है”.

बता दें कि, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई.

यह भी पढ़ें:  विपक्षी एकजुटता : जयंत से मिले अखिलेश, सोनिया से ममता और लालू यादव के घर पहुंचे शरद पवार

देश में 24 घंटे में 43,509 नए मामले

वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई. वहीं, 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई.

केरल में आ तो नहीं गई तीसरी लहर ?

देश में आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में आधे से ज्यादा मामले केरल से हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, केरल में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. इसके साथ ही मास्क पहने और दो गज की दूरी का पालन करें.

यह भी पढ़ें:  कोरोना की चपेट में टोक्यो ओलंपिक, 24 नए केस मिले, अब तक 193 मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here