योगी सरकार पर अखिलेश हमलावर : बोले अपने फेवरेट बुलडोजर लखीमपुर खीरी कब ले जा रहे हैं

0
560
BJP Constitution Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव, अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष.

द लीडर | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव न योगी आदित्यनाथ पर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के ज़िम्मेदार ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को लेकर हमला बोला।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, जो लोग यह दावा करते हैं कि उन्होंने यूपी को नंबर वन बना दिया है, असल में वह सूबे को कस्टडी में मौत, भुखमरी, किसान आत्महत्या, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचने और जिंदा गाय को दफन करने के मामले में नंबर वन तक ले गए हैं। उन्होंने कहा, क्या कोई यह सोच सकता है कि जिंदा गाय को दफन किया जा सकता है? अखिलेश यादव ने एक बार फिर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का नाम लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी जी बताएं कि उनका प्रिय बुलडोजर लखीमपुर खीरी कब जाएगी।


यह भी पढ़े –सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान, कहा- शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से ज्यादा आवारगी करेंगी लड़कियां


इन मोर्चों पर यूपी नंबर 1 है

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग यूपी के नंबर एक होने का दावा करते हैं वास्तव में वो प्रदेश को नंबर एक पोजिशन पर ले गए हैं लेकिन वो हिरासत में मौत, भूख में नंबर 1, किसानों की आत्महत्या के मामले में नंबर 1,सरकारी संपत्तियों को बेचने में नंबर 1, बैंकों को बेचने में नंबर 1, जिंदा गायों को दफ्न करने में नंबर 1, क्या कोई इस बात की कल्पना कर सकता है कि जिंदा गायों को दफ्न किया जा सकता है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार का एक मंत्री कहता है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई तो प्रदेश की सड़कों पर सिलेंडर के लिए जो आपाधापी मची थी वो क्या था। उन तस्वीरों से कोई कैसे मुंह मोड़ सकता है।

जनता को दिक्कत-किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया: अखिलेश

सपा सुप्रीमो ने हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी ने जनता को दिक्कत-किल्लत और जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया।किसानों को खाद नहीं मिलने की वजह से दिक्कत हो रही है। सरकार कहती है ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है। लोग अस्पताल से शमशान तक लाइन लगाए रहे। इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता है। सरकार ने लोगों को अनाथ करके छोड़ दिया। जनता ने मन बना लिया है कि इस सरकार को हटाना है। जिस तरह से कोरोना में लोगों की जान गई है एक परिवार वाला ही समझ सकता है, जिसका परिवार नहीं वो नहीं समझ सकता।

पांच साल तक वादों पर चलती रही योगी सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और नफरत की खेती करने वालों से आप बेहतरी की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। पांच साल पहले जिन वादों के साथ मौजूदा सरकार सत्ता में आई वो पूरी करने में नाकाम रही है। यह सरकार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाती है लेकिन इलाहाबाद और लखीमपुर खीरी में बुलडोजर कब चलेगा। यह सरकार पुलिस के मनमाने पर अंकुश लगाने की बात करती है। लेकिन गोरखपुर और लखनऊ में जो कुछ उसे कोई कैसे भूल सकता है।


यह भी पढ़े –टीका लगवाने से बच रहे लोग : मुस्लिम आबादी की कई कॉलोनियों में बेहद कम हुआ वैक्सीनेशन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here