अखिलेश और जयंत ने मेरठ से शुरू की गठबंधन के बाद की रैली : कहा अब आएगी डबल इंजन सरकार

0
467

द लीडर | यूपी चुनाव के लिहाज आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. एक तरफ पीएम मोदी गोरखपुर में करोड़ों रुपये की सौगात देने पहुंचे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ मेरठ में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने साझा रैली की है. मेरठ के दबथुआ में इस परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज हमारे गठबंधन का ऐलान हो रहा है, अखिलेश जी और हम मिलकर डबल इंजन की सरकार देंगे.

‘किसानों का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा’

अखिलेश यादव ने कहा, ”जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन ऐलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा. आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा और हमेशा के लिए डूबेगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.”


यह भी पढ़े – क्या आप सोशल मीडिया को हिंदू और मुसलमान के बीच बढ़ती खाई के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे ?


‘मेरठ में बनाएंगे शहीद किसानों का स्मारक’, जयंत का ऐलान

जयंत चौधरी ने रैली में कहा, ‘किसानों ने बड़ी लड़ाई लड़ी और शायद पहली बार मोदी जी को झुकाने का काम किया लेकिन बहुत बड़ी कुर्बानी दी. हम भूल नहीं सकते कि किस तरह लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया था. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. इसलिए मैं वादा करना चाहता हूं कि इस क्रांति धरती पर, हम और अखिलेश साथ चल रहे हैं. हमारे गठबंधन का ऐलान हो गया. ये डबल इंजन की सरकार हम देंगे. जब हमारी सरकार बनेगी तब हम पहला काम करेंगे कि मेरठ में शहीद किसानों की स्मृति में एक स्मारक बनाएंगे.’

‘डबल इंजन सरकार का हाल…सड़क टूट गई नारियल नहीं फूटा’

जयंत चौधरी ने अपने भाषण में कहा, ‘डबल इंजन की सरकार का हाल देखिए. बिजनौर में नई सड़क का उद्घाटन करते हुए विधायक नारियल फोड़ते हैं, सड़क टूट जाती है. अखिलेश जी ने एक्सप्रेसवे बनवाए, ये इंजीनियर की बात समझते हैं, ये विज्ञान की बात समझते हैं. बाबा जी बाबा जी को गुस्सा बहुत आता है. मैंने उन्हें हंसते नहीं देखा. वह तभी खुश नजर आते हैं जब बछड़ों के बीच होते हैं. इस बार उन्हें फ्री कर दो ताकि गोरखपुर में 24 घंटे बछड़ों के साथ खेलें.’


यह भी पढ़े – अज़ान से खफा शख्स ने इमाम की पीठ में चाकू मारा


मंच पर पहुंचे जयंत-अखिलेश

काफी देर इंतजार के बाद जयंत चौधरी और अखिलेश यादव एक साथ मंच पर पहुंच गए हैं. इस दौरान समर्थकों ने जोरदार नारे लगाए. मंच पर दोनों नेताओं ने एक साथ शक्ति प्रदर्शन किया है। कुछ ही देर में संबोधन शुरू होगा. माना जा रहा है कि परिवर्तन संदेश रैली के दौरान ही सीटों के बंटवारे का ऐलान हो सकता है.

भाजपा पर साधा निशाना

परिवर्तन संदेश रैली में आरएलडी प्रमुख ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि भाजपा में कुछ नेता घोड़े हुआ करते थे, अब खच्चर बना दिया गए हैं. वहीं, यूपीटीईटी पेपर लीक के मुद्दे को उठीकर उन्होंने सरकार पर वार किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी औरंगजेब से बात शुरू करते हैं और पलायन पर आ जाते हैं. लेकिन, वह पेपर दिला नहीं पाते. वह यह नहीं सोचते कि मजबूर होकर नौजवान दूसरे प्रदेश जाकर नौकरी ढूंढते हैं. यह पलायन उन्हें दिखाई नहीं देता.


यह भी पढ़े – बरेली : बीएल एग्रो में टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here