योगी सरकार की सख्ती के बाद यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगे 17 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज की गई कम

द लीडर। दोबारा सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में सभी मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक एक्टिव नजर आ रहे है. वहीं प्रदेश में लाउडस्पीकर का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ है. लेकिन सीएम योगी का सख्ती का नतीजा प्रदेश में देखने को मिल रहा है.

17000 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे 17000 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई है. इसके साथ ही 125 स्थानों से ध्वनि यंत्रों को हटा भी दिया गया है. राज्य के ADG लॉ एंड ऑर्डर ने इस संबंध जानकारी दी है. पुलिस अफसर ने बताया है कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य में उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा पर GIA की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट : लोगों को कट्टरपंथी बना रहे मदरसे, सम्पत्तियों पर किया जा रहा कब्जा

 

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार, राज्य में 125 जगह पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं. 17 हजार स्थानों पर लोगों ने खुद ही आवाज कम की है. अलविदा नमाज़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. शांति समिति की बैठकें चल रही हैं.

पूरे राज्य में धर्म गुरुओं के साथ की गई बातचीत

उन्होंने बताया कि, पूरे राज्य में करीब 37 हजार 344 धर्म गुरुओं के साथ बातचीत हो गई है. 31 हजार जगहों पर अलविदा की नमाज अदा की जाएगी. इसके साथ ही 7500 ईदगाह और 20 हजार मस्जिदों में नमाज होगी.

इसकी सुरक्षा के लिए 48 कंपनी PAC, 7 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिसबल दिया गया है. सभी जिलों में जिले की फोर्स अलविदा की नमाज के समय पूरी तरह से तैनात रहेगी.

देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हाल ही में श्री कृष्ण जन्मभूमि से लाउडस्पीकर हटा दिया गया था. इस मंदिर परिसर में स्थित भागवत भवन के शिखर पर लाउडस्पीकर लगे हुए हैं. यहां रोज़ाना लगभग एक से डेढ़ घंटे तक मंगलाचरण और विष्णु सहस्त्रनाम बजाए जाते थे. इससे ही दिन की शुरुआत होती थी. अब इसे रोक दिया गया है.


यह भी पढ़ें:  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने खरीदा Twitter : कहा- फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा

 

indra yadav

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.