अयोध्या के बाद राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी, ट्रैफिक एडवायजरी जारी

0
35

द लीडर हिंदी : देश में इन दिनों त्योहारों की झड़ी लगी हुई है. अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद गणतंत्र दिवस आने वाला है. जिसकी तैयारियां जोरो पर है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में सुरक्षा चाक चौबंद है.वही गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के लिए आज (23 जनवरी) को मध्य दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है, जिससे वाहन यातायात प्रभावित होगा. वही यात्रियों से असुविधाओं से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर IAF का फ्लाईपास्ट शानदार होगा. डोर्नियर 228 विमान टर्बाइन और बायोफ्यूल से उड़ान भरेगा

बता दें कि रिहर्सल मंगलवार को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी, जो कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी.

आज शाम से ही इंडिया गेट पर प्रतिबंध
परेड में किसी तरह की बाधा नहीं आए, इसके लिए कर्तव्य पथ से विजय चौक और इंडिया गेट तक सोमवार शाम 6 बजे से रिहर्सल के अंत तक यातायात के लिए बंद रहेगा.वही सोमवार रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड और कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है.

सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मार्ग पर मंगलवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग से गुजरने तक यातायात बंद रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं, आम लोगों के लिए परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

सभी मेट्रो स्टेशन चालू रहेंगे
दिल्ली पुलिस के बताया कि मंगलवार सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

वाहन मालिकों को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड मार्ग से बचने की सलाह दी गई है.इस दौरान सभी स्टेशनों से दिल्ली मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की इजाजत नहीं होगी.