भारत पर्व का आज से शुभारंभ, लाल किले में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे PM

0
64

द लीडर हिंदी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार आज 23 जनवरी को लाल किले में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भारत के स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को हर वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन साहस को प्रणाम करने का है. पराक्रम दिवस के मौके पर लाल किले पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें, जिसमें पीएम शामिल होंगे.

ये कार्यक्रम शाम 6:30 बजे लाल किले में आयोजित किया जाएगा. और पीएम मोदी भारत पर्व का भी शुभारंभ करेंगे, ये समारोह 23 से 31 जनवरी तक चलेगा. यह गणतंत्र दिवस झांकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ देश की समृद्ध विविधता को दिखाएगा.बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में एलान किया था कि अब से हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बता दें कि 26 मंत्रालय और विभाग इसमें शामिल होंगे. कार्यक्रम लाल किले के सामने राम लीला मैदान और माधव दास पार्क में होगा.

जानिए क्यों मनाते हैं 23 जनवरी को ही पराक्रम दिवस
सुभाष चंद्र बोस के नाम पर भारत सरकार ने यह दिन समर्पित किया है. 23 जनवरी को ही सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था. उनकी जयंती के मौके पर हर साल पराक्रम दिवस मनाकर नेता जी को याद किया जाता है और आजादी के लिए उनके योगदान के लिए नमन करते हैं.

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की भी एक वजह है. बोस का पूरा जीवन हर युवा और भारतीय के लिए आदर्श माना जाता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए बोस इंग्लैंड पढ़ने गए लेकिन देश की आजादी के लिए प्रशासनिक सेवा का परित्याग कर अपने देश वापस लौट आए.

यहां उन्होंने आजाद भारत की मांग करते हुए आजाद हिंद सरकार और आजाद हिंद फौज का गठन किया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद का आजाद हिंद बैंक स्थापित किया, जिसे 10 देशों का समर्थन मिला. उन्होंने भारत की आजादी की जंग विदेशों तक पहुंचा दी.