द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कोरोना के घटते बढ़ते मामलों के बीच आज करीब 30 हजार से कम नए मामले सामने आए. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोरोना केस मिले और 389 ने कोरोना से दम तोड़ दिया. वहीं इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे.
यह भी पढ़ें: नवेद मियां की कलाई पर सजी राखी, रक्षा बंधन पर कैसा रहा नूर महल का नजारा
बता दें कि, देश में 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गए. बता दें कि, केरल राज्य ने अभी भी डराया हुआ है.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
पिछले 24 घंटे में मिले नए केस- 25 हजार 072
24 घंटे में हुई मौत- 389
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए- 44 हजार 157
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार 306
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 16 लाख 80 हजार 626
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 33 हजार 924
कुल मौत- चार लाख 34 हजार 756
कुल टीकाकरण- 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार डोज दी गई
यह भी पढ़ें: पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी रोकने को रजा एकेडमी चाहती सख्त कानून, दरगाह आला हजरत पर कांफ्रेंस
देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख से कम
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 34 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 33 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
58 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 अगस्त तक देशभर में 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 7.95 लाख टीके लगाए गए. आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 50 करोड़ 75 लाख 51 हजार कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 12.95 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी की मौजूदगी में जेपी नड्डा ने पूरी की कल्याण सिंह की आखिरी इच्छा : दी गई श्रद्धांजलि
देश में रिकवरी रेट 97.57 फीसदी
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.57 फीसदी है. एक्टिव केस 1.09 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
केरल में करीब 40 फीसदी मामले
बात करें केरल राज्य की तो केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 10,402 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यानी कि 40 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं. बीते दिन 66 संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 38 लाख 14 हजार 305 पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: 56 इस्लामिक देशों में सिर्फ यह देश तालिबान के साथ : दुनियाभर में अभी भी मान्यता के लिए लड़ रहा तालिबान