नवेद मियां की कलाई पर सजी राखी, रक्षा बंधन पर कैसा रहा नूर महल का नजारा

द लीडर : रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की कलाई पर हिंदू बहनों ने रखी बांधी. पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी-सहसपुर बिलारी, रानी कामिनी सिंह स्योहारा, कुंवरानी अपराजिता सिंह चौहान नीमराना, राजकुमारी नंदिनी सिंह झाबुआ, राजकुमारी दिव्या कुमारी कुंवरानी विजया सिंह-सिरमौर, बधुरानी भवानी कुमारी, टिकारानी शैलजा, राधिका पुरी, रशमणि पुरी सिंह, मंदाकिनी पुरी, मलिका मेहरा आदि राखी लेकर नूरमहल पहुंचीं.

नवेद मियां की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया. नवेद मियां ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया. इस दौरान नवेद मियां ने कहा कि भारत में हर रिश्ते की खूबसूरती और पवित्रता के लिए कोई न कोई त्योहार है. जिसे सदियों से मनाए जाने का रिवाज चला आ रहा है.

रक्षाबंधन उन सभी में सबसे अच्छा पर्व है. इससे न सिर्फ परस्पर प्रेम बढ़ता है. बल्कि सामाजिक सद्भावना भी. नवेद मियां के अलावा उनके बेटे अली मुहम्मद खां उर्फ कहवान मियां, हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां भी राखी बंधवाते हैं. उन्हें युवरानी माधवी सिंह, राजकुमारी चंद्रिका सिंह, राजकुमारी मनेका मेहताब, राकुमारी कृति मेहताब और जानवी कपूर राखी बांधती हैं.

 

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…