सावधान ! तीसरी लहर की चेतावनी, सितंबर में रोजाना आ सकते हैं इतने लाख केस

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कम नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. बता दें कि, भारत में कोरोनावायरस का एक बार फिर से विकराल रूप देखने को मिल सकता है. क्योंकि नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. जिसको लेकर एक बार फिर  हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Smart City : इंदौर में मुसलमानों के खिलाफ क्यों बढ़ रही नफरत, मुनव्वर के बाद चूड़ी वाले तसलीम पर भीड़ का हमला

सितंबर में 4 से 5 लाख नए केस रोज आने की संभावना

बता दें कि, नीति आयोग ने आशंका जताई है कि, सितंबर में 4 से 5 लाख कोरोना केस रोजाना आ सकते हैं. हर 100 कोरोना मामलों में से 23 मामलों को अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी पड़ सकती है. ऐसे में पहले से ही दो लाख आईसीयू बैड्स तैयार रखने की जरूरत है.

बड़ी संख्या में अस्पताल में कोविड बेड अलग रखने की सिफारिश

ए‍क रिपोर्ट के अनुसार, नीति आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अस्पताल में कोविड बेड अलग रखने की सिफारिश की है. आयोग का कहना है कि, खराब हालात से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना होगा. बता दें कि, नीति आयोग ने इससे पहले सितंबर 2020 में भी कोरोना की दूसरी लहर का अनुमान लगाया था. तब नीति आयोग ने 100 संक्रमितों में से गंभीर कोविड लक्षणों वाले लगभग 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता बताई गई थी. लेकिन इस बार अनुमान पिछली बार से अधिक है.

यह भी पढ़ें: करीब 6 दिन बाद देश में मिले कोरोना के 30 हजार से कम नए मामले, केरल ने अभी भी डराया

अक्टूबर के बाद हालात नॉर्मल होंगे

बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान ने यह भी आशंका जाहिर की है कि, तीसरी लहर सितंबर और अक्टूबर दोनों महीने परेशानी का सबब हो सकती है. हालांकि उसके बाद यह भी बताया गया है कि, अक्टूबर के बाद हालात नॉर्मल होते चले जाएंगे. आपको बता दें, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान गृह मंत्रालय के अधीन आता है.

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोरोना केस मिले और 389 ने कोरोना से दम तोड़ दिया. वहीं इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे. बता दें कि, देश में 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गए. बता दें कि, केरल राज्य ने अभी भी डराया हुआ है.

यह भी पढ़ें: पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी रोकने को रजा एकेडमी चाहती सख्त कानून, दरगाह आला हजरत पर कांफ्रेंस

देश में रिकवरी रेट 97.57 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.57 फीसदी है. एक्टिव केस 1.09 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…