AAP नेता राघव चड्ढा ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, कम समय में ऐसे चढ़ते गए सियासी सीढ़ियां

0
365

द लीडर | यह दिल्ली में अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का भ्रष्टाचार विरोधी भारतीय का अंतिम दिन था, जब 23 साल के राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल से मिले। कुछ ही दिनों पाद 2012 में चड्ढा, जो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट थे और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े थे, दिल्ली लोकपाल विधेयक का खाका बनाने में लग गए।

अब दस साल बाद चड्ढा राज्यसभा में सबसे कम उम्र के मौजूदा सदस्य बनेंगे। पंजाब की राज्य सभा की खाली सीटों का चुनाव 31 मार्च को होना है। गुरुवार को राघव चड्ढा ने दिल्ली विधान सभा से अपना इस्तीफा भी दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के कार्यालय में उन्होंने अपना इस्तीफा उनको सौंपा।

चड्ढा दिल्ली मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा के पूर्व छात्र रहे हैं, उनका आम आदमी पार्टी से जुड़ाव 2012 में शुरू हुआ, वे कई पदों को संभाल चुके हैं। 2015 में पार्टी प्रवक्ता बनने से पहले आरंभ में वे जन लोक पाल जैसे विधेयक का मुख्य खाका बनाने में लगे थे। वह आम आदमी पारटी और इससे जुड़े सदस्यों के कानूनी मसलों के साथ भी काफी नजदीकी से जुड़े थे।


यह भी पढ़े –पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले भगवंत मान, कई मुद्दों पर हुई चर्चा


हो सके तो फिर लौटकर आना: रामवीर सिंह बिधूड़ी

वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “हम राघव चड्ढा को बहुत मिस करेंगे, हो सके तो फिर लौटकर आना।” बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल को इस्तीफा सौंपा।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी थे राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में आम आदमी पार्टी की कमान संभाली थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। राघव चड्ढा, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी थे। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि अब ये जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को सौंपी गई है। सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ही ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पंजाब चुनाव में जीत के रहे हीरो

राघव चड्ढा को पंजाब चुनाव में जीत का हीरो माना जा रहा है। चड्‌ढा की अगुवाई में ही आम आदमी पार्टी ने प्रचार किया। आप के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी की छवि वाले कांग्रेस के CM चरणजीत चन्नी थे। जिसे तोड़ने के लिए राघव चड्‌ढा ने चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में जाकर अवैध रेत खनन का पर्दाफाश कर दिया।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)