पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले भगवंत मान, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0
355

द लीडर | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे जीत की बधाई दी. मुझे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है. मान ने कहा कि पंजाब को दोबारा देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी. पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीट पर जीत मिली है.


यह भी पढ़े – जन्मदिन: फिल्मी पर्दे के ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी


एक्शन मोड में सीएम भगवंत मान

बीते 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद से भगवंत मान एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं. भगवंत मान ने पंजाब सरकार में 25000 रिक्त पदों को ज़ल्द ही भरने का ऐलान किया है तथा प्राप्त सूचना के मुताबिक इस दिशा में प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसी के साथ सीएम भगवंत मान ने ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ नंबर 9501200200 भी जारी कर दिया है.

इस नंबर के द्वारा कोई भी नागरिक सीधे तौर पर घूसखोरी आदि की शिकायत कर सकता है, जिसपर सीएम के मुताबिक त्वरित संज्ञान लिया जाएगा. इसी के साथ राज्य के सभी विधायकों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी वापस ले लिया गया है. इस विषय में सीएम भगवंत मान का कहना है कि राज्य की पुलिस जनता को सेवा के लिए है और वह वही काम करेगी.

एक दिन पहले भगत सिंह के गांव पहुंचे थे सीएम

सीएम भगवंत मान एक दिन पहले बुधवार को शहीद भगत सिंह के गांव पहुंचे थे. उन्होंने यहां भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं. अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर बहुमत

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत से सरकार बनाई है. आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले ही भगवंत मान की सीएम उम्मीदवार घोषित किया था. पार्टी ने सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का वादा किया था.

प्रधानमंत्री से 1 लाख करोड़ का पैकेज देने की मांग

भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर साल 50,000 करोड़ के हिसाब से अगले 2 साल पंजाब को 1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि वित्त मंत्री के साथ बातचीत के बाद पंजाब की हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार को सहयोग देने की गुजारिश भी पीएम मोदी से की है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)