बरेली में सुबह-सुबह बड़ा हादसा टला,सीएनजी पंप पर आग का गोला बन गई बस

0
230
आग में झुलसी बस
आग में झुलसी बस

द लीडर. यूपी के ज़िला बरेली में शाहजहांपुर मार्ग और पीलीभीत बाईपास पर सैटेलाइट बस स्टैंड है. सीएनजी पंप इससे सटा हुआ है. सीएनजी भरवाने के लिए वाहनों की सबसे लंबी कतार अकसर यहीं दिखती है. यहां सोमवार को तड़के एक अनुबंधित बस चालक ने सीएनजी भरवाने बाद जैसे ही बस को स्टार्ट किया, बताते हैं कि गियर बाक्स से चिंगारी निकली और उससे आग भड़क गई. इसके बाद चालक कूदा और फ़रार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ आग की लपटें सीएनजी पंप की मशीन तक पहुंच गईं, जिससे गार्ड और कमर्चारी चिल्लाने लगे. बस से आग की लपटें निकलते देख सैटेलाइट बस स्टैंड पर मौजूद यात्री इधर-उधर भागने लगे. तब रिक्शा और ऑटो चालकों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बस को धक्का देकर पंप की मशाीन से दूर कर दिया.

इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. क़रीब आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर क़ाबू भी पा लिया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. अगर आग पंप की मशीन तक पहुंचती तो पीछे ही रोडवेज़ की वर्कशॉप है. बराबर में सैटेलाइट बस स्टैंड है. यहां 24 घंटे बसों का संचालन होता है. तड़के दिल्ली और दूसरे रूट पर एक दर्जन से ज़्यादा बस रवाना होती हैं. सामने दिख रहे बड़े हादसे को लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने टाल दिया. आग आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, बस किसकी है यह पता करने के साथ पुलिस फरार हुए बस चालक को भी तलाश रही है. अभी इस संबंध में मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है.