राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी ने डाला वोट

इस वक्त सभी की नजरें राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई है। देश के 15 में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई।
वोटिंग का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने संसद भवन तो वहीं योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विधानसभा में वोट डाला है। चुनाव में 4800 से ज्यादा सांसद और विधायक वोट डालेंगे ।आपको बता दें 21 जुलाई को वोटों की गिनती होगी और नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे। एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुरमू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है।
हालांकि क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिए बंगाल में भाजपा ने विधायकों को कोलकाता में एक होटल में रखा फिर सभी को विधानसभा लाकर वोटिंग कराई जा रही है। बीजेपी ने मनोज तिग्गा, शुभेंदु अधिकारी और स्वपन मजूमदार को क्रॉस वोटिंग रोकने की जिम्मेदारी दी है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.